Uncategorized

चंदनकियारी से JMM प्रत्याशी उमाकांत रजक ने किया पर्चा दाखिल

बोकारो (ख़बर आजतक) : चंदनकियारी से झारखंड मुक्ति मोर्चा से महागठबंधन प्रत्याशी उमाकांत रजक ने गुरुवार को अपना नामांकन पर्चा भरा। रजक ने चास अनुमंडल कार्यालय में चुनाव पदाधिकारी प्रभाष दत्ता के समक्ष नामांकन किया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, झामुमो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी समेत अन्य मौजूद रहे।

नामांकन दाखिल करने के बाद उमाकांत रजक ने मीडिया से कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व में झारखंड का सर्वांगीण विकास हो रहा है। आगे इनके नेतृत्व में झारखंड हर पायदान पर एक नंबर होगा। कहा कि विगत 10 वर्षों में चंदनकियारी के विकास का पहिया थम गया है। जनता परेशान और हैरान है। ऐसे में चंदनकियारी के विकास के लिए जनता की इच्छा के अनुरूप चुनाव मैदान में हूं। नामांकन के बाद उन्होंने आईटीआई चौक में स्व जगरनाथ महतो, स्व हरदयाल शर्मा, सिद्धो कान्हो और रामडीह मोड़ में बिनोद बिहारी महतो, मामरकुदर में परशुराम मंदिर, बारकाम शिव मंदिर, शहीद चौक चंदनकियारी में बाबा साहब आंबेडकर, शहीद टिकेत उमरांव सिंह, शेख भिखारी, हरदयाल शर्मा, चंदनकियारी में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, बेलडीह में सिदो-कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण किया। रक्षाकाली मंदिर हाटतला, दुर्गामंदिर नीचे बाजार, लक्ष्मी मंदिर नीचे बाजार और मनसा मंदिर नीचे बाजार में जाकर माथा टेका।

Related posts

डुमरी उपचुनाव जीतने के लिए हेमन्त सरकार ने सत्ता और शासन का किया दुरुपयोग: गंगोत्री कुजूर

admin

राज्यपाल से चार अलग-अलग विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने किया शिष्टाचार मुलाकात

admin

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में आयोजित प्लेसमेंट ड्राईव में 5 छात्र-छात्राओं का चयन

admin

Leave a Comment