अपराध झारखण्ड बोकारो

चंदनक्यारी क्षेत्र में कोयला चोरों के खिलाफ JLKM ने बोकारो के पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

बोकारो (ख़बर आजतक) : चंदनक्यारी क्षेत्र के अमलाबाद और शिवबाबूडीह पंचायत अंतर्गत दामोदर नदी के किनारे अवैध कोयला उत्खनन, परिवहन और विपणन को रोकने के लिए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) ने बोकारो के पुलिस अधीक्षक मनोज सवर्गीयारी को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में पार्टी के केंद्रीय सचिव सह पूर्व प्रत्याशी अर्जुन रजवार और केंद्रीय प्रवक्ता विजय कुमार सिंह ने कोयला चोरी के विस्तृत विवरण के साथ यह बताया कि चंदनक्यारी विधानसभा क्षेत्र के अमलाबाद और शिवबाबूडीह पंचायतों में अवैध उत्खनन और परिवहन बेरोक-टोक जारी है। इसके परिणामस्वरूप स्थानीय ग्रामीणों और कोयला चोरों के बीच हिंसा और खूनी संघर्ष की स्थिति बन चुकी है।

ज्ञापन में यह भी बताया गया कि कोल माफिया के इशारे पर यह अवैध धंधा चल रहा है, जिससे चाल धसने की संभावना है और ग्रामीणों की जान को खतरा हो सकता है। इसके अलावा, इस धंधे के चलते राष्ट्रीय संपत्ति का भी भारी नुकसान हो रहा है। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने इस मामले को डुमरी के विधायक श्री जयराम कुमार महतो जी के पास पहुंचाया है और पुलिस कप्तान से इस पर शीघ्र कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

JLKM के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते इस मामले पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो उनके कार्यकर्ता चंदनक्यारी के सभी निकासी मार्गों पर तैनात हो जाएंगे और अवैध कोयला कारोबार को रोकने के लिए बाध्य करेंगे। इसके बाद उत्पन्न होने वाले किसी भी स्थिति के लिए बोकारो जिला पुलिस जिम्मेदार होगी। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि इस अवैध कोयला व्यापार को रोकना स्थानीय प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी, लेकिन इसे तुरंत रोकने की आवश्यकता है ताकि इस क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक शांति को बचाया जा सके।

Related posts

राँची : अरगोड़ा और धुर्वा के रेलवे ट्रैक से तीन शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

admin

इक्फ़ाई विश्वविद्यालय, झारखंड ने हरमू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के साथ किया एमओयू

admin

कसमार : टांगटोना में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में आमजनों के उत्साह में खराब मौसम नहीं बनी बाधा

admin

Leave a Comment