खेल झारखण्ड बोकारो शिक्षा

चिन्मय विद्यालय बोकारो की टीम शैक्षणिक यात्रा पर उड़ीसा के लिए रवाना

बोकारो (ख़बर आजतक) : चिन्मय विद्यालय बोकारो की टीम शैक्षणिक यात्रा पर उड़ीसा के लिए रवाना हुई। कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं की एक टीम उड़ीसा राज्य के शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हो गई । इस टीम में प्राची श्रीवास्तव, प्राची , दिया मंडी, अनन्या बोस, सुहानी कुंदन, आर्ची सुमानी, आयुषी त्रिपाठी, कुमारी जिया राज, श्रीति कुमारी, राशि भगत, अंकित कुमार मेहता, अध्धयन मित्तल, अर्णव राज,अच्युत, संकल्प ठाकुर,शाश्वत सिन्हा, किशन रॉय, अंशुल अर्णव एवं अभिनव सिंह है ।
टीम के साथ सोमा राय एवं संजीव सिंह भी शामिल है । इस दौरान विद्यार्थी भगवान जग्गनाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर, कोणार्क म्यूसियम, धौलागिरी, खण्डरगिरी, उदयगिरि, गोल्डन बीच, पूरी बीच, नंदन कानन राष्ट्रीय पार्क एंव अन्य जगहों का भ्रमण करेंगे। प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से बच्चे विद्यालय के बाहर भी शिक्षा ग्रहण करते हैं साथ ही प्रत्यक्ष जानकारी से उन्हें ज्यादा सीखने का अवसर प्राप्त होता है । उनमे नेतृत्व की क्षमता के साथ साथ एक दूसरे के सहयोग की भावना का भी विकास होता है। वही सचिव महेश त्रिपाठी ने कहा कि क्लासरूम शिक्षा के साथ-साथ आउट ऑफ क्लास भी लर्निंग का एक माध्यम है। बच्चों को भ्रमण पर जाना चाहिए। जिससे वे अपने जीवन में नए नए जानकारी को प्राप्त कर सके । चिन्मय मिशन बोकारो की आचार्या स्वामीनि संयुक्तानंदा सरस्वती ने सभी बच्चों को ढेरों शुभकामनाएं दी एवं कुछ नया सीखने की जिज्ञासा को जागृत करने के लिये कहा। एवं उम्मीद की कि सभी विद्यार्थियों पर, विद्यालय पर, समाज पर प्रभु जगन्नाथ की विशेष कृपा बनी रहेगी।

Related posts

पेड़ से टकराकर स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, 5 लोगों की मौके पर ही मौत

Nitesh Verma

अपेक्षाओं पर खड़ा उतरेगा प्रशासन, आहर्ता पूर्ण करने वाले सभी को मिलेगा लाभ : उपायुक्त

Nitesh Verma

भीषण सडक हादसे में घायल हुए झारखण्ड के उभरते क्रिकेटर रॉबिन मिंज….

Nitesh Verma

Leave a Comment