झारखण्ड बोकारो

चिन्मय विद्यालय बोकारो के छात्र दिल्ली रवाना, राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए चयनित

बोकारो (ख़बर आजतक) : सी.बी.एस.ई नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी 2024-25 के लिए चिन्मय विद्यालय बोकारो की चार सदस्यीय टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। इस टीम में अव्यान नारायण कश्यप, केशव अग्रवाल, आकर्षिता झा, और आस्था शूक्ला शामिल हैं, साथ ही दो शिक्षक श्रेया गुप्ता और शुभम कुमार गुप्ता भी टीम का हिस्सा हैं।

इन छात्रों ने 22 और 23 नवम्बर 2024 को दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची में आयोजित क्षेत्रीय सी.बी.एस.ई विज्ञान प्रदर्शनी में सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिला।

विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन को इस सफलता का श्रेय दिया। उन्होंने विश्वास जताया कि राष्ट्रीय स्तर पर भी ये छात्र अपने विद्यालय और राज्य का नाम रोशन करेंगे।

विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने छात्रों को शुभकामनाएँ दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related posts

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तेनुघाट में 70 छात्राओं के नामांकन को मिली मंजूरी

admin

राँची शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता कार्य दिवस के दिन बिजली संबंधी किसी भी विपत्र के जमा कर सकते है शिकायत संबंधी आवेदन: डीएन साहू

admin

भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर पेटरवार में श्रद्धांजलि कार्यक्रम, जनकल्याण योजनाओं पर लिया गया संकल्प

admin

Leave a Comment