निरसा

चिरकुंडा के बागानधोड़ा गांधी आश्रम में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटे गए और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती मनाई गई

रिपोर्ट:-सरबजीत सिंह

कुमारधुबी(खबर आज तक):-निरसा विधानसभा क्षेत्र के चिरकुंडा मंडल के बुथ न 333, 334 बागानधोड़ा गांधी आश्रम में 110 व्यक्तियों एवम बुथ समिती के सदस्यों के साथ चिरकुंडा नगर परिषद उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने सबके साथ बैठ कर मन की बात सुनी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती मनाई । इस अवसर पर बच्चो के बीच केक बांटे गए। इसके साथ साथ ठंड से बचने के लिय जरूरतमंद लोगो के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर जगरनाथ सिंह , आजाद खान, अमीर खान , मनीष सिंह, भीरगुनाथ यादव , राम सिंह, बबन प्रसाद, अभिलास शव, इमरान नज़ीर, राहुल पासवान इत्यादिगण उपस्थित थे ।

Related posts

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।

Nitesh Verma

धनबाद : मध्य विद्यालय बांगला पोटारी के संकुल के सभी विद्यालयों के रसोईयों की अच्छे भोजन बनाने को लेकर एक प्रतियोगिता का आयोजन

Nitesh Verma

जेएसएलपीएस ने समाहरणालय, भवन व बिग बाजार में लगाया हर्बल गुलाल का स्टॉल

Nitesh Verma

Leave a Comment