Uncategorized

चिरकुंडा भाजपा द्वारा “विकसित भारत संकल्प सेवा 2047” कार्यक्रम का भव्य आयोजन

सरबजीत सिंह, धनबाद

चिरकुंडा:- चिरकुंडा मंडल अंतर्गत नेहरू रोड स्थित सेलिब्रेशन हॉल में सुशासन के विकसित अमृत काल के 11, वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकसित भारत संकल्प सेवा 2047, का कार्यक्रम चिरकुंडा मंडल भाजपा अध्यक्ष अरविंद सिन्हा के नेतृत्व मे संपन्न हुआ ! वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से चिरकुंडा मंडल के प्रभारी, धनबाद जिला (ग्रामीण )उपाध्यक्ष मोहन कुंभकार,

धनबाद जिला ग्रामीण मंत्री अनिल यादव, चिरकुंडा मंडल महामंत्री जगरनाथ सिंह, चिरकुंडा नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष डब्लू बाउरी, के साथ साथ पवन शर्मा, सुनीता देवी,नंदलाल कुमार, सुधा देवी, काशी साव, राज मिश्रा, रवि शर्मा, इरफान खान, कल्याण दास, बुलन बाउरी, विजय कुमार सिन्हा,बिमल राय, विजय राय, संजीव कुमार, पप्पू महतो, रणजीत कुमार रवानी, सागर, मदन शर्मा, मिथलेश कुमार, संजय यादव, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related posts

जीवन की हर समस्याओं का समाधान श्रीमद्भागवत एवं रामायण में अंतर निहित है: प्रो गोपाल पाठक

admin

उत्साह व उमंग से भरपूर चिन्मय क्रीडोत्सव सोल्लास संम्पन्न,सभी हाउस के प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिया,468 अकों से वायु हाउस रहा विजयी

admin

ठग ने बनाया धनबाद उपायुक्त का फर्जी फेसबुक अकाउंट

admin

Leave a Comment