झारखण्ड राँची राजनीति

चुनाव नजदीक आता देख सरकार कर रही लोकलुभावन वादे: सुदेश महतो

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने राज्य सरकार द्वारा की जा रही चुनावी योजनाओं की घोषणा पर कहा कि अपने कार्यकाल के अंतिम महीने में सरकार सत्ता के लिए युवाओं को भत्ता देने की घोषणा कर सकती है। पाँच साल से युवाओं की आवश्कताओं और मुद्दों से दूर रही यह सरकार अपने वोट की राजनीति के लिए जाते जाते युवाओं को भत्ते का एक किस्त देकर अपने जाल में फंसाने का प्रयास कर सकती है।

उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आता देख सरकार लोकलुभावन वादें कर रही है। सरकार ने पाँच साल पहले युवाओं को हर साल पाँच लाख नौकरी और बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। इन्होंने अपने कार्यकाल में युवाओं की सुध नहीं ली। जिस सरकार को युवाओं के भविष्य की चिंता होनी चाहिए थी उस सरकार ने अपने हक अधिकार के लिए सड़कों पर उतरे युवाओं पर लाठियाँ बरसाई है।

सत्ता पाने के लिए सरकार फिर से जनता को छलने का प्रयास कर रही है। बेरोजगारी भत्ता की घोषणा कर युवाओं को राज्य के युवा अपने साथ हुई वदाख़िलाफियों को नहीं भूले हैं। युवा जाग चुके हैं और अब इस सरकार के किसी भी छलावे में आने वाले नहीं है। युवाओं ने इस बार इस सरकार को सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है।

Related posts

चिरकुंडा नगर कांग्रेस द्वारा भ्रष्टाचार बचाए सरकार के खिलाफ जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया

Nitesh Verma

ज्यादा समय तक आदिवासी ही मुख्यमंत्री और विरोधी दल के नेता रहे हैं, फिर भी संताली भाषा को झारखंड में प्रथम राजभाषा का दर्जा नही दिया : देवनारायण मुर्मू

Nitesh Verma

राँची : मैच हारने पर सीसीटीवी को कपड़े से ढक कर की गई बच्चों की पिटाई

Nitesh Verma

Leave a Comment