Uncategorized

चैंबर की 59वीं वार्षिक आमसभा 22 सितंबर को चैंबर भवन में

चैंबर की वार्षिक आमसभा हमारी गतिविधियों का केंद्र बिंदु: डॉ अभिषेक रामाधीन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 59वीं वार्षिक आमसभा शुक्रवार को चैंबर भवन में सुबह 11 बजे से आयोजित है। चैंबर के महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि चैंबर की वार्षिक आमसभा हमारी गतिविधियों का केंद्रबिंदु है। इस अवसर पर हमें संपूर्ण झारखण्ड के अग्रणी उद्योगपति, व्यवसायी व प्रोफेशनल्स के अलावा प्रमुख विशिष्टजनों की उपस्थिति का अवसर प्राप्त होता है।

चैंबर के स्थापना से अब तक पिछले 63 वर्षों से फेडरेशन को राज्यस्तरीय स्वरुप देने की दिशा में पूर्व अध्यक्षों ने तत्कालीन परिवेश के अनुसार बेहतरी के कई प्रयास किए हैं। वर्तमान सत्र में भी इस प्रयास को आगे बढाया गया है। चैंबर न सिर्फ व्यापार-उद्योग की उन्नति के लिए कार्यरत है बल्कि जनसमस्याओं के समाधान के लिए भी उतनी ही सक्रियता से प्रयत्नशील है। साथ ही उन्होंने चैंबर के आयोजित 59वीं वार्षिक आमसभा में प्रदेश के व्यापारियों, उद्यमियों व प्रोफेशनल्स से शामिल होने की अपील की।

Related posts

अपनें करतूतों को दूसरे के मत्थे मढ़ना बंद के अभाविप

Nitesh Verma

11 जूलाई को प्रस्तावित हड़ताल मांगे माने जाने के बाद स्थगित : बि के चौधरी

Nitesh Verma

कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एमबीए सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने लिया सुधा डेयरी का जायजा

Nitesh Verma

Leave a Comment