झारखण्ड राँची

चैंबर ने राँची नगर निगम प्रशासक को किया पत्राचार, कहा – “निगम क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए बड़ी – बड़ी एजेंसियों को जिम्मेवारी दी गई किन्तु वर्तमान में राँची में ड्रेनेज सिस्टम डैमेज”

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सेवा सदन पथ और उसके आसपास के क्षेत्र में जल जमाव से उत्पन्न समस्या के स्थाई समाधान के लिए झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने नगर प्रशासक को पत्राचार किया। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि राँची नगर निगम क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए बड़ी-बड़ी एजेंसियों को जिम्मेवारी दी गई किन्तु चिंतनीय है कि आज भी राँची में ड्रेनेज सिस्टम डैमेज है।

चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष बरसात के समय पूरा शहर जलमग्न हो जाता है किन्तु निगम द्वारा कभी भी गंभीरता से नाला और नाली की सफाई के लिए कोई विशेष अभियान नहीं चलाया जाता। परिणामस्वरुप निगम को एक भारी भरकम टैक्स अदायगी करने वाले शहर के टैक्सपेयर्स दूषित जल जमाव के बीच जीवनयापन करने के लिए विवश हैं। दूषित जल जमाव के कारण तेजी से मच्छर पनप रहे हैं और संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है।

वहीं नगर प्रशासक को प्रेषित पत्र में चैंबर द्वारा कहा गया कि सेवा सदन पथ और इसके आसपास के क्षेत्र की गलियों में जल-जमाव से स्थानीय व्यवसायी परेशान हैं। सेवा सदन पथ का दूषित पानी, इसके अतिरिक्त वर्षा जल निकासी की उपयुक्त सुविधा नहीं होने के कारण इस क्षेत्र में अवस्थित दुकानें और घर जलमग्न हैं जिससे इस क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों को काफी असुविधा हो रही है। इस मार्ग में पूरे राज्य से मरीज सेवा सदन अस्पताल में ईलाज के लिए आते हैं। साथ ही श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर एवं दो धर्मशाला सहित सैकड़ो दुकानों में पानी घुस जाता है जो असहनीय कष्ट देता है।

यह आग्रह किया गया कि सेवा सदन पथ से जल निकासी के लिए निगम द्वारा युद्ध स्तर पर कार्रवाई की जाए।

Related posts

CISCE Zonal yoga competition – 2023 में Metas Adventist School स्कूल बना पुरुष एवं महिला वर्ग में विजेता

admin

भास्कर सेवा समिति की ओर से निकाली गई
कलश यात्रा

admin

फैशन प्वाइंट का प्रीमियम शो 2 ‐ 3 जुलाई को कैपिटल हिल में

admin

Leave a Comment