रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद खीरू महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पटना में बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से मिले। इस दौरान नीतीश कुमार ने झारखण्ड में होने वाले चुनाव के संबंध में लंबी बातचीत की इस क्रम में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह एवं झारखंड के प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी भी उपस्थित थे।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाले झारखण्ड में विधानसभा चुनाव का रुपरेखा के संबंध में किया गया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एनडीए गठबंधन में ही झारखंड में जदयू चुनाव लड़ेगी साथ ही साथ पूरे झारखण्ड में जदयू के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर अपनी तैयारी करेंगे ताकि एनडीए के प्रत्याशी का जीत सुनिश्चित कर सके।
इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद खीरु महतो, पूर्व मंत्री सुधा चौधरी, वरिष्ठ नेता मधुकर सिंह, प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार, प्रदेश महासचिव संतोष कुमार सोनी, प्रदेश महासचिव दीप नारायण सिंह, धनबाद जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह, प्रदेश युवा अध्यक्ष निर्मल सिंह उपस्थित थे।