बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो जनरल हॉस्पिटल में सोमवार को जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (जीएनएम) के प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ बी.बी. करुणामय, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रभारी बोकारो जनरल हॉस्पिटल के द्वारा परम्परागत तरीके से दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू किया गया. दीप प्रज्ज्वलन के बाद सुश्री नीलिमा कुमारी, प्रिंसिपल, स्कूल ऑफ नर्सिंग और नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती लिज़ी वर्गिस द्वारा जीएनएम की प्रथम वर्ष की छात्राओं को शपथ दिलाया गया.इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये.
इस अवसर पर डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. इंद्रनील चौधरी, डॉ. वर्षा घनेकर और डॉ. सोफिया अहमद, स्कूल ऑफ नर्सिंग के छात्रों के साथ अन्य वरिष्ठ डॉक्टर और स्टाफ नर्स भी उपस्थित थे।