झारखण्ड धनबाद शिक्षा

जयंती पर याद किये गए राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री लाल बहादुर शास्त्री

प्रतीक सिंह, धनबाद

धनबाद ( ख़बर आजतक) : कोयला नगर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर झारखण्ड प्रक्षेत्र-C के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी सह विद्यालय के प्राचार्य एन एन श्रीवास्तव ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, इन दोनों महापुरूषों ने देश को एक नई दिशा देने का काम किया । हमें गांधीजी के सत्य-अहिंसा के आदर्शों का अनुसरण करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए।

वहीं आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का सम्पूर्ण जीवन विनम्र तथा सादगी पूर्ण रहा । उन्होंने देश की स्वतंत्रता और इसके बाद आजाद देश को एक आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ को ध्यान में रखते हुए रन फोर डी ए वी का तथा स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। झारखण्ड प्रक्षेत्र -c के डीएवी कोयलानगर, सिंदरी, कुसुंडा, अल्कुसा, लोदना, मुनीडीह, मुग़्मा के छात्र -छात्राओं ने रन फोर डीएवी के तहत डी ए वी पब्लिक स्कूल कोयला नगर परिसर से बीसीसीएल मुख्यालय, साई मंदिर, कोयला नगर सामुदायिक भवन, कुसुम बिहार मुख्य गेट, नेहरू पार्क होते हुए अंबेडकर चौराहा तक रैली निकाली। इस अवसर पर डी ए वी कुसुंडा, अल्कुसा एवं मुनीडीह के प्राचार्य के साथ हीं डी ए वी कोयलानगर के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे।

Related posts

सरला बिरला में मनाया गया योग दिवस

admin

आर्ट ऑफ़ लिविंग बोकारो चैप्टर द्वारा मंत्र उच्चारण संग सर्वप्रथम गुरु पूजा संपन्न

admin

बोकारो इस्पात संयंत्र में ओसीटी प्रशिक्षुओं ने किया योगदान

admin

Leave a Comment