झारखण्ड बोकारो शिक्षा

जीजीएसएएसटीसी मे दो-दिवसीय द्वितीय नैशनल कान्फ्रेंस औन रीसेंट ट्रेंड्स औफ इंजीनियरिंग साइंस एंड मैनेजमेंट 2023 का समापन

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): शनिवार को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो में चल रहे दो-दिवसीय द्वितीय नैशनल कान्फ्रेंस औन रीसेंट ट्रेंड्स औफ इंजीनियरिंग साइंस एंड मैनेजमेंट 2023 का दूसरा टेक्निकल सत्र तथा वालेडिक्टरी (समापन) सत्र संपन्न हुआ। वालेडिक्टरी सत्र में तीन श्रेष्ठ रिसर्च पेपरों को पुरस्कृत किया गया।

वे इस प्रकार हैं

1. श्री अभिमन्यु नायक, पीएचडी शोधकर्ता, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, बी.आई.टी. सिंदरी
“मशीन लर्निंग टेक्नीक फौर सोशल मीडिया फेक प्रोफाइल डिटेक्शन”

  1. श्री मनोज और डॉ. दीपक कुमार, एसिस्टेंट प्रोफेसर मैकेनिकल इंजीनियरिंग और बेसिक साइंस एंड ह्यूमैनिटी विभाग, जीजीएसईएसटी, बोकारो
    ” लेज़र पाउडर बेड फ्यूजन एंड प्रोसेस औफ मेटल एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स: ए ब्रीफ रिव्यू”
  2. श्री अभिषेक कुमार, पीएचडी शोधकर्ता, ईसीई, एनआईटी, जमशेदपुर
    ” चैलेंजेस इन मेमरेस्टिव सरकिट बेस्ड इन्स्पायर्ड इन-मेमरी कंप्यूटिंग” ( ओनलाइन प्रस्तुति )। पुरस्कारों का वितरण संस्थान सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह के हाथों हुआ। कालेज निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने समापन सत्र में भाषण दिया और नैशनल कान्फ्रेंस के सफल आयोजन का श्रेय प्रतिभागियों और काले टीम को देते हुए, सबको बधाई दी। मंच-संचालन के लिए छात्रा प्रतिभा कुमारी और स्नेहा रत्न को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। डॉ. ए.पी.बररणलाल एवं डॉ. बिकाश घोषाल ने उल्लेखनीय योगदान दिया। संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह ने इस सफलता पर सबको बधाई दी।

Related posts

रमेश सिंह ने चिकित्सकों व पत्रकारों को किया गया सम्मानित

Nitesh Verma

बीआईटी मेसरा के जीपी बिरला सभागार में चंद्रयान महोत्सव का आयोजन

Nitesh Verma

आतापुर-केलाबाड़ी पीडब्ल्यूडी सड़क का शिलान्यास आज

Nitesh Verma

Leave a Comment