खेल झारखण्ड बोकारो बोकारो राँची

जी20 शिखर सम्मेलन, सांसद खेल महोत्सव और कैंसर जागरूकता की थीम के तहत उड़न-3 रनथॉन का आयोजन

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : रविवार सुबह झारखण्ड के देवघर शहर में जी20 शिखर सम्मेलन, सांसद खेल महोत्सव और कैंसर जागरूकता की थीम के तहत डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड बोकारो, इनर व्हील क्लब और रोटरी क्लब के तत्वावधान में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए उड़न-3 रनथॉन का आयोजन किया गया l डालमिया सीमेंट (जेसीडब्लू), बोकारो और दोनों संगठनों के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित रनथॉन कार्यक्रम की शुरुवात स्थानीय आर के मिशन विद्यापीठ, तिवारी चौक से हुई l इस भव्य आयोजन में गोड्डा, दुमका, देवघर और आसपास इलाके के करीब 10000 पुरुषों और महिलाओं ने भाग लिया l पुरुषों के लिए कुल दूरी 10.5 किलोमीटर और महिलाओं के लिए 5.5 किलोमीटर निर्धारित किया गया था l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोड्डा के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने शामिल हुए l स्वस्थ देवघर के लिए दौड़ो, खेलों के लिए दौड़ो, मानवता के लिए दौड़ो, एकता के लिए दौड़ो और राष्ट्र के लिए दौड़ो के मूल मंत्र को साझा करते हुए डॉ. निशिकांत दुबे ने कार्यक्रम में भाग लिए पुरुषों और महिलाओं का हौसला अफजाई करते हुए मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया l इस कार्यक्रम में डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड के समीर लॉरेंस (झारखंड सेल्स हेड), नीरज कुमार (एरिया सेल्स मैनेजर), अन्य डालमिया सीमेंट के अधिकारी और क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे l

इस अवसर पर, डालमिया सीमेंट (जेसीडब्लू), बोकारो के उप कार्यकारी निदेशक और यूनिट हेड श्री प्रिय रंजन ने देवघर की जनता को बधाई दी और अपने सन्देश में कहा डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड में हम मानते हैं कि “फिट इंडिया, बेस्ट इंडिया है”। डालमिया सीमेंट सभी ऐसी पहलों को प्रोत्साहित करता है और उनका पूरी तरह से समर्थन करता है जो एक्टिव और हेल्दी लाइफस्टाइल के बारे में जागरूकता बढ़ाती हैं। हमारे समुदायों के सतत विकास और एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण के लिए, सभी उम्र के लोगों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है। आज हर एक प्रतिभागी ने शक्ति और धैर्य का उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। प्रतिभागियों के लिए आयोजकों ने रनथॉन कार्यक्रम के रास्ते में पेयजल और जूस की वयवस्था की गई थी l

उल्लेखनीय है की डालमिया भारत, देश व्यापी सीमेंट प्लेयर है, ये झारखण्ड के बोकारो में आ रहे अपने यूनिट-२ के साथ अपनी मजबूत उपस्तिथि दर्ज कराता है। डालमिया सीमेंट देश का चौथा सबसे बड़ा सीमेंट प्लेयर है और पोर्टलैंड स्लैग सीमेंट का सबसे बड़ा निर्माता भी है। पोर्टलैंड स्लैग सीमेंट पर्यावरण के अनुकूल सीमेंट है। “डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड का झारखंड परिचालन, इसके बोकारो स्थित प्लांट से होता है। यह प्लांट आर्थिक विकास के साथ-साथ व्यक्तिगत विकास, पर्यावरण संरक्षण, कौशल विकास और उद्यमिता पहलों में भागीदारी के जरिए, मजबूत समुदाय के निर्माण की दिशा में लगातार काम कर रही है।

Related posts

सीएमपीडीआई में तीन-दिवसीय अंतर क्षेत्रीय संस्थान फुटबॉल टूर्नामेंट का मनोज कुमार ने किया शुभारंभ

Nitesh Verma

राजनेताओं का उद्देश्य राज्य का दोहन नहीं बल्कि राज्य का नवनिर्माण होना चाहिए: सुदेश महतो

Nitesh Verma

एसबीयू के 2023 के पास आउट 284 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट, 120 कंपनियाँ हुई शामिल

Nitesh Verma

Leave a Comment