झारखण्ड राँची

जेसीआई राँची, एक्सआईएसएस, आक्सिस और आरसीएसआर ने किया 94 यूनिट रक्तदान

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): जेसीआई राँची ने एक्सआईएसएस, आक्सिस एवं रोटरैक्ट क्लब ऑफ़ सोशल रिवॉलयूटियन के साथ मिलकर शनिवार को एक्सआईएसएस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अभियान के दौरान संस्था के स्टॉफ़, छात्रों और रक्तदाताओं के द्वारा 94 यूनिट रक्तदान किया गया।

इस शिविर के मुख्य अथिति झारखण्ड सरकार के समाज कल्याण विभाग निदेशक शशि प्रकाश झा ने कहा कि हमारा जीवन हमारे रगों में दौड़ रहा है और रक्तदान कर हम दूसरों का जीवन भी बचा सकते हैं। साथ ही
जेसीआई राँची अध्यक्ष विक्रम चौधरी ने कहा कि रक्तदान हमारे समाज सेवा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, लोगों को जब इसकी जरूरत पड़ती है तब इस बात का अनुभव होता है कि रक्तदान हम सभी के लिए कितना महत्वपूर्ण है। कई बार ऐसा भी देखा गया है कि जरूरतमंद लोगों को ब्लड बैंक में रक्त नहीं होने की वजह से नहीं मिल पाता, इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस कार्य के लिए प्रेरित करने की जरूरत है और हमारा प्रयास आगे भी रक्तदान शिविर लगाने का रहेगा।

इस दौरान रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्राउड डोनर का सर्टिफिकेट , नाश्ता का पैकेट एवं फ्रेश जूस दिया गया।

इस शिविर में सचिव मयंक अग्रवाल, कार्यक्रम संचालक अंकित मोदी, रोहित दयानी, सृजन हेतमसरिया एवं अग्निश मित्रा उपस्थित थे। साथ ही एक्सआईएसएस, आक्सिस और आरसीएसआर के जनप्रतिनिधि ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया।

यह जानकारी जेसीआई प्रवक्ता अमन पोद्दार ने दी।

Related posts

आज नियुक्ता और नियुक्त दोनों खुशी महसूस कर रहे : डॉ रामेश्वर उराँव

admin

मनरखन महतो बीएड महाविद्यालय में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन

admin

जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी चास अध्यक्ष पूजा बैद को मिला प्रतिष्ठापरक गवर्नर अप्रिशिएसन अवार्ड

admin

Leave a Comment