झारखण्ड बोकारो मनोरंजन

जैन पब्लिक स्कूल, सेक्टर-2 में मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

बोकारो (ख़बर आजतक) : जैन पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। जिसमें छात्र-छात्राएं भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की भावना में डूब गए। स्कूल परिसर भक्ति रंग और पारंपरिक उत्साह से भरा हुआ था । स्कूल को खूब सजाया भी गया था। इस दौरान “श्री कृष्ण रूप सज्जा” प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

प्रतियोगिता में 112 बच्चों में हिस्सा लिया।स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें भगवान श्री कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं से संबंधित पारंपरिक नृत्य और गीत शामिल थे । नन्हे बच्चे कृष्ण और राधा की सुंदर पोशाकें पहनकर स्कूल पहुंचे। बच्चों ने श्री कृष्ण-राधा की सुंदर झांकियां भी प्रस्तुत की।स्कूल के सचिव आलोक जैन ने बताया कि जन्माष्टमी से जुड़ी हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन बच्चों द्वारा किया गया। आलोक जैन ने कहा कि ऐसे उत्सव से न केवल बच्चों में ऊर्जा प्रदान होती हैं बल्कि ये उन्हें अपने संस्कृति से भी जोड़कर रखते हैं।आलोक ने बताया कि ज्यूरी द्वारा चयनित ३ बच्चों में सर्वश्रेष्ठ कान्हा का पुरस्कार भी दिया गया । उप प्राचार्य मृत्युंजय सहाय ने श्री कृष्ण के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी शिक्षाओं का महत्व बच्चों को समझाया। शिक्षक नवीन कुमार सिन्हा ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया।


शिक्षिका बेबी कुमारी के दिशा निर्देशन में सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए। शिक्षका कविता झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर सुनीता जैन,अलका जैन,ग्रीष्मा जैन, दलजीत कौर, रितिका कुमारी, रोशनी कुमारी सहित स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी।उत्सव का समापन सभी छात्रों,शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्टाफ सदस्यों को मिठाई एवं फलों से युक्त प्रसाद वितरण के साथ हुआ।श्रेया कुमारी एवं एकांश कुमार को सर्वश्रेष्ठ राधा कृष्ण।खुशी कुमारी को माखन चोर एवं रुपाली कुमारी तथा तान्या कुमारी को सर्वश्रेष्ठ कृष्णा के रूप में पुरस्कृत किया गया।

Related posts

महात्मा गाँधी के विचारों को मूर्त रूप देना ही सच्ची श्रद्धांजलि: डॉ तपन शांडिल्य

Nitesh Verma

सांसद संस्कृति महोत्सव राँची को देगा एक नया आयाम : सेठ

Nitesh Verma

अहर्ता प्राप्त योग्य उम्मीदवार नहीं, जेएसएससी द्वारा विज्ञापित 3461 पद सरेंडर के कगार पर : बंधु तिर्की

Nitesh Verma

Leave a Comment