खेल झारखण्ड बोकारो

जोनल अथलेटिक्स मीट में संत जेवियर बोकारो के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

बोकारो (खबर आजतक ): CISCE जोनल अथलेटिक्स मीट मंगलवार को डी नोबिली सी एम आर आई में खेला गया । इस प्रतियोगिता को दो भागों में बाँटा गया। छात्र और छात्राओं को जिसे आगे तीन भाग में बांटा गया – अंडर – 14 , अंडर – 17 और अंडर – 19 । इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालय थे – डि नोबिली सी एम आर आई, डि नोबिली एफ आर आई , डि नोबिली कोराडीह , डि नोबिली मैथन , डि नोबिली सी टी पी एस , डि नोबिली भूली , डि नोबिली सिंदरी, कार्मेल स्कूल धनबाद, कार्मेल स्कूल डिगवाडीह, कार्मेल स्कूल बी टी पी एस , लोयोला स्कूल टालडंगा और संत जेवियर बोकारो। इस कड़ी प्रतियोगिता को मात देकर संत जेवियर के बच्चे 140 अंकों के साथ विजेता बने । अंडर -14 में छात्र अमन कुमार और छात्रा गरिमा श्रेष्ठ, अंडर -17 में छात्र शुभम गोप और छात्रा रिया राज और अंडर-19 में छात्र अरविन्द सोरेन और छात्रा नेहा के परिश्रम से इन्होंने विजय प्राप्त की । ये सभी खिलाड़ी हाई जंप,100 मीटर , 200 मीटर , 400 मीटर 800 मीटर दौड़ , डिसकस थ्रो, 80 मीटर हरडल आदि प्रतियोगिता में पहले व दूसरे स्थान पर आए । इन सभी प्रतिभागियों को तैयार करने में शिक्षक श्रीमान् शशि शेखर और मिस अमृत लता की महत्वपूर्ण भूमिका थी। प्रतिभागियों के वापस लौटने पर प्राचार्य महोदय फादर अरुण मिंज, एस. जे. ने उनको बधाई देते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

सुडोकू” और “गोलमाल है” प्रतियोगिता का आयोजन

Nitesh Verma

उत्पाद विभाग ने 2385 लीटर अवैध शराब जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Nitesh Verma

भवन निर्माण कर रहे सुपरवाइजर ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Nitesh Verma

Leave a Comment