झारखण्ड राँची

झखराटांड़ में भारी बारिश से गिरा कच्चा मकान, बाल बाल बचे परिवार

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): रातू प्रखण्ड के उत्तरी पंचायत अंतर्गत झखराटांड़ में भारी बारिश के कारण गुदरु मुंडा का मिट्टी से बना खपरैल घर भरभरा कर ढह गया। घर गिर परिवार बेघर हो चुका हैं। भारी बारिश की वजह से परिवार के सभी सदस्य घर के ही मौजूद थे। परन्तु घर गिरने की आशंका के कारण घर से बाहर जैसे ही निकले मिट्टी का मकान भरभरा कर गिर गया जिससे परिवार बाल बाल बच गये।

बताया जा रहा है कि गुदरु मुण्डा मजदूरी कर अपना और परिवार का परम पोषण करता है। घर गिर जाने के बाद परिवार बेघर हो गये। गरीब व कच्चा मकान होने के बावजूद गुदरु अबुआ आवास से वंचित है।

Related posts

छात्रों और विश्वविद्यालय के हित में यह सम्मेलन ज्ञानवर्धक साबित होगा: प्रो गौतम सूत्रधर

Nitesh Verma

पेटरवार : हाइवा की लापरवाही के कारण पेटरवार बोकारो एन एच 23 घंटो रहा जाम

Nitesh Verma

सभी ट्रेनों में बोगियाँ बढ़ाई जाए : विकास विजयवर्गीय

Nitesh Verma

Leave a Comment