प्रतीक सिंह, धनबाद
झरिया: झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने राजापुर परियोजना के विस्तारीकरण से कोयरीबांध, दुखहरिणी धाम से झरिया स्टेशन रोड और झरिया बाजार के अस्तित्व पर उत्पन्न हुए खतरे को लेकर विकास भवन बीसीसीएल महाप्रबंधक एरिया 9 के कार्यालय में बीसीसीएल प्रबंधन के साथ आवश्यक बैठक किया।

विधायक ने वार्ता के क्रम में कहा कि कल ही स्थानीय लोगों के साथ मैने घटना स्थल का दौरा किया था, लोग जान माल की सुरक्षा को लेकर आशंकित है। किसी भी कीमत पर झरिया बाई पास सड़क एवं कोयरीबांध को सुरक्षित रखना ही होगा, इसके लिए जो कदम उठाने हो, प्रबंधन पहल करे। लोगो को विश्वास में लेकर, घटना स्थल पर स्वयं बीसीसीएल अधिकारियों के साथ जाकर, घटना स्थल उचित आकलन करते हुए निर्णय ले। साथ ही साथ रजवार बस्ती के रैयतो को कर्माटांड में शीघ्र अतिशीघ्र विस्थापित कर उनके मुआवजा एवम् नियोजन देने पर उचित कारवाई करे।
महाप्रबंधक बस्ताकोला अनिल सिन्हा ने विधायक की बातों पर सहमति जताई और शीघ्र घटना स्थल का दौरा कर उचित कारवाई का भरोसा दिया।

वार्ता में उप महाप्रबंधक टुनेश्वर पासवान, मुख्य प्रबंधक कार्मिक अभिषेक राय, पी०ओ० राजापुर के०के० सिंह, जनता मजदूर संघ, बस्ताकोला के क्षेत्रीय अध्यक्ष रामकृष्ण पाठक, कोयरीबांध समिति से बंटी जायसवाल, संजय गुप्ता, देवेंद्र यादव, मंटू गुप्ता, रितेश रजवार, दिलीप गुप्ता , अक्षय यादव, अभिषेक परमार, एन के परमार, हरे राम कुमार , शक्ति सिंह, नसीब चौहान, मनोज यादव , जितेंद्र पासवान , रविंद्र यादव लाल बहादुर यादव, राजीव राय, मुन्ना सिंह , रमेश राम , शिव शंकर महतो, जितेंद्र पासवान, रवींद्र यादव, विनय साव आदि उपस्थित थे।