Uncategorized

झामुमो का आधिकारिक एक्स हैंडल ब्लॉक हो: भाजपा

भ्रामक प्रचार करने पर झामुमो के खिलाफ भाजपा पहुँची चुनाव आयोग

नितीश मिश्र , राँची

राँची(खबर_आजतक): भाजपा का एक प्रतिनिधिमण्डल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुँचा और माँग किया कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का अधिकारिक एक्स हैंडल को तत्काल ब्लॉक किया जाए और जिसने भी वक्त वीडियो को अपलोड किया है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जाए।

इस दौरान सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो चल रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि झारखण्ड के जिलों को तोड़कर भाजपा का नेता अलग करना चाहते हैं जबकि इस प्रकार का पूरे चुनावी कार्यक्रम में या पूरे चुनाव में किसी नेता ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। जिस प्रकार से वीडियो जारी किया गया है, यह मतदाताओं में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। इससे मतदाता भ्रमित होकर मतदान कर सकते हैं और मतदाता को भ्रमित करना चुनाव में अपराध है।

इस संदर्भ में प्रतिनिधिमण्डल ने वीडियो का पेन ड्राइव बनाकर चुनाव आयोग को सौंपा है तथा मुख्य चुनाव आयुक्त दिल्ली को भी इसकी शिकायत की गई है।

इस प्रतिनिधिमण्डल में अनिल कुमार शामिल थे।

Related posts

Canara Bank Board approves split of each share into 5 share

admin

18 आईपीएस का हुआ तबादला, चंदन सिन्हा बनाए गए राँची एसएसपी

admin

भगवान बिरसा ने जल जंगल जमीन के लिए दी अपने प्राणों की आहूति: फूलचन्द

admin

Leave a Comment