झारखण्ड धनबाद

झारखंड अधिविध परिषद रांची के द्वारा कक्षा अष्टम परीक्षा 2023 का प्रवेश पत्र वितरण

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

धनबाद/कुमारधुबी (खबर आजतक):- झारखंड अधिविध परिषद रांची के द्वारा निर्गत कक्षा अष्टम परीक्षा 2023 के तत्वाधान में शनिवार को मध्य विद्यालय एगारकुंड निरसा-3 प्रांगण में कुल 59 छात्र छात्राओं को प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा के द्वारा प्रवेश पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया ! इस समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा ने कहा कि झारखंड अधिविध परिषद रांची के द्वारा कक्षा अष्टम की परीक्षा का केंद्र कुमारधूबी बालक बालिका बांग्ला मध्य विद्यालय बनाया गया है उक्त परीक्षा केंद्र पर 13 अप्रैल 2023 को दो पाली में परीक्षा होगी ! उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पूर्व अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे उन्होंने कहा कि शिक्षा वो यंत्र है जो हमारे जीवन की सारी चुनौतियां और खुशियों के बारे में हमारे संदेहो और डर को और मिटाने में मदद करती है शिक्षा एक स्वस्थ भोजन की तरह है जो हमें आंतरिक और बाहरी दोनों तरीके से पोषित करते हैं अच्छी शिक्षा ही बुरी आदतों गरीबी और समानता लैंगिक भेदभाव और बहुत से सामाजिक मुद्दों को हटाने का एकमात्र रास्ता है उन्होंने कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है बच्चे इमानदारी पूर्वक मेहनत के साथ पढ़ाई करते हुए आगे बढ़ते रहें जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी जीवन में अच्छा काम करते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति करो समारोह को संबोधित करते हुए वर्ग शिक्षक प्रमोद राव ने बच्चों को परीक्षा में बेहतर तरीके से सफल होने की कई टिप्स भी दिए! समारोह में शिक्षक विधानमंडल कुमारी सोना दास पंपी खान जयंत बॉउरी प्रीति कुमारी पूजा बाउरी मंगला बाउरी सोनाली कुमारी रूपा बाउरी आकाश कुमार बाउरी रोहित कोडा राखी कुमारी आदि उपस्थित थे !

Related posts

Jharkhand: विधायक खरीद-फरोख्त मामला, ईडी ने कांग्रेस एमएलए अनूप सिंह को पूछताछ के लिए भेजा समन

Nitesh Verma

राष्ट्रपति से राजभवन में मिले हेमन्त सोरेन, पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर किया अभिनंदन

Nitesh Verma

बीएसएल में दो दिवसीय सेफ्टी अवेयरनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू की गई

Nitesh Verma

Leave a Comment