झारखण्ड धनबाद

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने धनबाद समाहरणालय सभागार में मीडिया को संबोधित किया

धनबाद:-झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने धनबाद समाहरणालय सभागार में धनबाद, बोकारो, गिरिडीह एवं देवघर जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद, बोकारो, गिरिडीह एवं देवघर जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा, क्राइम कंट्रोल, अवैध शराब व मादक पदार्थ की बिक्री के रोकथाम सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में लोगों को भयमुक्त वातावरण एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए अपराधियों पर कार्रवाई करने, अवैध शराब व मादक पदार्थ के कार्य में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करने, पड़ोसी राज्य व पड़ोसी जिलों की बार्डर पर वाहनों की कड़ाई से जांच करने के निर्देश दिए है।साथ ही बताया कि वाहन जांच में अब तक लगभग 48 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चारों जिला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी को इसके अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उसके प्रगति की समीक्षा एक पखवाड़ा के बाद करेंगे। वहीं लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए पुलिस महानिरीक्षक एवं उप महानिरीक्षक सहयोग प्रदान करेंगे।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि गर्मी के दौरान वोटर, पोलिंग पार्टी, पोलिंग पर्सनल, सुरक्षा कर्मियों के लिए क्या सुविधा सुनिश्चित करनी है, इस पर भी दिशा निर्देश दिए हैं।पत्रकार वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा भी मौजूद थी।पत्रकार वार्ता से पहले झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने समाहरणालय सभागार में पुलिस महानिदेशक श्री अमोल होमकर विणुकांत, सीआरपीएफ के महानिदेशक श्री राकेश अग्रवाल, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड श्री संदीप सिंह, पुलिस उप महानिदेशक श्री इंद्रजीत महता, पुलिस उप महानिदेशक श्री धनंजय कुमार सिंह, सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक श्री सतीश कुमार लिंडा, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट श्री दीपक कुमार, आईजी बोकारो, आईजी दुमका, उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, डीआईजी बोकारो श्री सुरेन्द्र कुमार झा, उपायुक्त धनबाद सुश्री माधवी मिश्रा, एसएसपी धनबाद श्री हृदीप पी जनार्दनन, उपायुक्त बोकारो श्रीमती विजया जाधव, एसपी बोकारो श्री पूज्य प्रकाश, उपायुक्त गिरिडीह श्री नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी गिरिडीह श्री अमित रेनू, उपायुक्त देवघर श्री विशाल सागर, एसपी देवघर श्री राकेश रंजन,एसपी रेल धनबाद सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

Related posts

दुमका, राजमहल और गोड्डा के हर बूथ की होगी कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंगः के. रवि कुमार

admin

इंडी गठबंधन को मिला छात्रों का समर्थन, कहा पिछले 10 वर्षो में छात्र हित में कोई कार्य नहीं हुआ…

admin

चंपाई सोरेन को उनके गांव छोड़कर लौटने के दौरान बड़ा हादसा, 1 की मौत 5 घायल

admin

Leave a Comment