जानकारी झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024

झारखंड चुनाव में बीजेपी गठबंधन को मिलेगी बढ़त, मैटराइज सर्वे ने पेश किए आंकड़े…

बोकारो (ख़बर आजतक) : झारखंड में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होने वाले हैं. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. झारखंड चुनाव से पहले मैटराइज सर्वे का एक सर्वे सामने आया है, जिसमें चुनाव में अलग-अलग पार्टियों को रीजन वाइज मिलने वाली सीटों और वोट शेयर का अनुमान लगाया गया है.

सर्वे के मुताबिक, झारखंड में सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है. राज्य में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद गठबंधन को बड़ा झटका लगने जा रहा है. झारखंड में हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन होने का इतिहास रहा है. 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा में बहुमत के लिए 41 सीटों की जरूरत होती है.

किसे कितनी सीटें मिलेंगी?

मैटराइज सर्वे के अनुसार, झारखंड में बीजेपी गठबंधन को 45 से 50 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक के 18 से 25 सीट जीतने की आशंका जताई गई है. जबकि अन्य के खाते में 2 से 5 सीट मिलने की उम्मीद है. साल 2019 के विधानसभा चुनावों में जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 47 सीटें जीतीं, जबकि एनडीए को 25 सीटें मिली थी.

अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो मैटराइज सर्वे के अनुसार, बीजेपी गठबंधन को 53 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिलने की उम्मीद है. जबकि जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन का वोट शेयर 27.9 फीसदी रह सकता है. वहीं अन्य को 18.9 प्रतिशत वोट शेयर का अनुमान जताया गया है.

अलग-अलग रीजन में किसे कितनी सीट मिलेगी?

मैटराइज सर्वे के अनुसार, कोल्हान (चाईबासा), दक्षिणी छोटानागपुर (रांची), पलामू (मेदिनीनगर) में जहां बीजेपी और उसके सहयोगी दल की पकड़ मजबूत होती दिखाई दे रही है, वहीं जेएमएम गठबंधन को इन पांच क्षेत्रों में भारी सीटों का नुकसान होने का अनुमान है. झारखंड में रीजन वाइज सीटों की बात करें तो संथाल परगना की 18 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 6 से 9 सीटें मिल सकती हैं. वहीं जेएमएम गठबंधन को 4 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है.

उत्तरी छोटानागपुर (हजारीबाग) की 25 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 14 से 17 और जेएमएम गठबंधन को 0-4 सीट मिलने की उम्मीद जताई गई है. कोल्हान में, जेएमएम को चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद भारी नुकसान होता दिखाई दे रहा है. सर्वे में कोल्हान क्षेत्र में जेएमएम और उसके सहयोगियों की करारी हार का अनुमान लगाया गया है, जिसमें करीब 14 निर्वाचन क्षेत्र हैं.

वोट शेयर के मामले में भी बीजेपी को इंडिया ब्लॉक पर बढ़त मिलने का अनुमान है. कोल्हान क्षेत्र में अकेले बीजेपी को 42 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिलने की उम्मीद है, जबकि पलामू क्षेत्र में 47 फीसदी से ज्यादा वोट शेयर मिलने की उम्मीद है.

इतने लोगों से ली गई राय

मैटराइज का सर्वे 15 अक्टूबर से 9 नवंबर के बीच में किया गया है. सैंपल साइज की बात करें तो सर्वे में राज्य के 63,842 लोगों की राय ली गई है. इसमें 30 हजार से अधिक पुरुष, करीब 21 हजार महिलाएं और 11 हजार युवाओं की राय शामिल हैं.

Disclaimer : ये ख़बर मैटराइज सर्वे के आधार पर है

Related posts

मणिपुर की घटना दर्दनाक, शर्मनाक और देश को कलंकित करने वाली कुकृत्य घटना : डॉ मनोज

admin

राँची नगर निगम द्वारा इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फ़ॉर ब्लू स्काइज के अवसर पर निकाली गई रैली

admin

एजेंसी व विभाग के दोषारोपण से विद्युतकर्मियों को हो रहे नुकसान को कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ: अजय राय

admin

Leave a Comment