झारखण्ड धनबाद

झारखंड में अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार शाम आज 5 बजे से बंद

धनबाद (प्रतीक सिंह) : लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण के लिए शनिवार 1 जून को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बता दें, इस चरण में 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशो की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, कुल 904 कैंडिडेट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में झारखंड के राजमहल, गोड्डा और दुमका संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार गुरुवार शाम पांच बजे थम जाएगा। इन तीनों संसदीय क्षेत्रों में एक जून को वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। गुरुवार शाम पांच बजे के बाद इन क्षेत्रों में न तो कोई चुनावी सभा होगी और न ही किसी प्रत्याशी के पक्ष में लाउडस्पीकर से प्रचार ही कर पाएंगे।

चुनाव आयेग के अनुसार, शुक्रवार को प्रत्याशी या उनके समर्थक डोर-टू-डोर जाकर अपने पक्ष में लोगों से मतदान की अपील कर सकते हैं। इस दौरान उन्हें अपने साथ झंडे-बैनर नहीं ले जाने होंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि चुनाव प्रचार आदि कार्य से चुनाव वाले संसदीय क्षेत्र राजमहल, गोड्डा और दुमका में बाहर से गए राजनीतिक दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं को नियमानुसार वापस लौटना होगा।

तीनों सीटों पर 52 प्रत्याशी मैदान में हैं। राजमहल में 14 और गोड्डा-दुमका में 19-19 प्रत्याशी चुनावी विरमत आजमा रहे हैं। 6258 मतदान केंद्रों पर होने वाले चुनाव में 53,23,886 मतदाता इन प्रत्याशियों की किस्मत एक जून को ईवीएम में बंद करेंगे।

राजमहल ऐसा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है जहां पुरुषों से अधिक महिला मतदाता है। यहां कुल 17,04,671 मतदाता में से पुरुष मतदाता 8,51,165 और महिला मतदाता 8,53,496 हैं। दुमका में कुल मतदाता 15,91,061 हैं, जिनमें पुरुष 7,99,045 और महिला मतदाता 7,92,010 हैं। उसी तरह गोड्डा में कुल मतदाता 20,28,154 हैं, उनमें पुरुष 10,50,328 और महिला मतदाताओं की संख्या 9,77,809 है।

Related posts

शशि पन्ना के नेतृत्व में केशव महतो “कमलेश” से मिला शिष्टमंडल, 2024 विधानसभा को जीतने पर हुई चर्चा

admin

सुजाता साबत पाड़ी ने दो दिवसीय राँची प्रवास के दौरान 16 कार्यक्रमों में लिया भाग

admin

विभिन्न समस्यायों को लेकर बोकारो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर सेवा भवन के CGM को सौंपा ज्ञापन

admin

Leave a Comment