झारखण्ड बोकारो

झारखंड में कई IAS अधिकारियों का तबादला, जाधव विजया नारायण राव बनी बोकारो डीसी

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक): झारखंड की चंपई सोरेन सरकार ने 19 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। अजय कुमार सिंह को कैबिनेट का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। जाधव विजया नारायण राव को बोकारो का नया उपायुक्त बनाया गया.जिले की नई उपायुक्त विजया जाधव पुणे (महाराष्ट्र) की मूल निवासी हैं। 2015 बैच की आइएएस विजया जाधव झारखंड के गिरिडीह में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) व हजारीबाग में उपविकास आयुक्त (डीडीसी) पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त, अपर सचिव योजना एवं विकास विभाग, झारखण्ड राँची के पद पर भी रह चुकी हैं।अब तक इनकी पहचान एक कड़क अधिकारी के रूप में रही है। वही बोकारो के निवर्तमान डीसी कुलदीप चौधरी का तबदला पूर्वी सिंहभूम (चाईबासा) किया गया. गरिमा सिंह को लातेहार का नया उपायुक्त बनाया गया है।

विज्ञापन

जबकि लातेहार के पूर्व उपायुक्त हिमांशु मोहन को रांची में माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। इस संबंध में सोमवार को कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है।मनीष रंजन को राजस्व सचिव के पद से हटाकर भवन निर्माण विभाग का सचिव और एमडी भवन निर्माण निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया है। अरविंद राजकमल को प्रजाति सचिव, अनुसूचित जनजाति से हटाकर अगले आदेश तक ग्रेटर रांची विकास एजेंसी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके पास नगर विकास विभाग और मद्य निषेध विभाग का भी प्रधान सचिव का प्रभार होगा।उमा शंकर सिंह को प्रभारी सचिव, स्कूली शिक्षा के साथ सिद्धो कान्हू कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघों का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पवन कुमार को अपर सचिव, श्रम विभाग से हटाकर झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी का परियोजना निदेशक बनाया गया है। श्रमायुक्त संजीव कुमार बेसरा को झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के मिशन निदेशक का प्रभार दिया गया है। निदेशक हस्तकरघा आकांक्षा रंजन को एमडी झारखंड अन्वेषण एवं खनन और एमडी झारक्राफ्ट का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उन्हें माटी कला बोर्ड का भी एमडी बनाया गया है।एमडी जिया दास को मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि उन्हें एमडी जेएसएमडीसी भी बनाया गया है। अपर सचिव श्रम सत्येंद्र कुमार को हटा दिया गया है। एमडीएफसीआई का प्रभारी बनाए गए एमडी झा को राज्य आरोग्य सोसाइटी का एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर का एमडी भी बनाया गया है।

Related posts

राज्य स्तरीय एसजीएफआई गतका ओपन ट्रायल संपन्न

Nitesh Verma

पलामू में फिर खत्म हो गई दो सगी भाई बहनों की जिंदगी, छोटी तालाब में डूबने से हुई दोनों की मौत

Nitesh Verma

देवांश अस्पताल ने एक ऐतिहासिक आपरेशन कर कृतिमान स्थापित किया

Nitesh Verma

Leave a Comment