Uncategorized

झारखंड में जातिगत जनगणना की माँग फिर तेज़, कांग्रेस विधायक सुरेश बैठा ने जताया समर्थन

नितीश मिश्र, बोकारो
राँची (खबर आजतक): झारखंड में जातिगत जनगणना को लेकर एक बार फिर से राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। काँके विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सुरेश बैठा ने इस माँग का खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के हालिया बयान को “सामाजिक न्याय की दिशा में एक जरूरी पहल” बताया।

गौरतलब है कि राहुल गाँधी ने दिल्ली में ओबीसी सम्मेलन के दौरान कहा था कि जिन राज्यों में कांग्रेस या गठबंधन की सरकारें हैं, वहाँ जातिगत जनगणना कराई जाएगी। इसी बयान का हवाला देते हुए विधायक सुरेश बैठा ने झारखंड में भी जातिगत जनगणना की पुरजोर माँग की है।

“सटीक आंकड़े ही देंगे सही योजना को दिशा”

विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि जातिगत जनगणना झारखंड जैसे विविधतापूर्ण राज्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। इससे यह स्पष्ट होगा कि किस जाति की कितनी आबादी है और कौन से वर्ग आज भी सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचित हैं। उन्होंने कहा, “जब तक हमारे पास सही आँकड़े नहीं होंगे, तब तक समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को योजनाओं का लाभ पूरी तरह नहीं मिल पाएगा।”

उन्होंने जानकारी दी कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस विषय में मुलाकात करेंगे और राज्य सरकार से जातिगत जनगणना की दिशा में ठोस कदम उठाने की माँग करेंगे।

Related posts

बोकारो : लॉ कॉलेज ने बीएएलएलबी व एलएलबी के छात्राओं को सम्मानित किया….

admin

एदलहातु तालाब छठ पूजा समिति की बैठक में नई कमिटी का गठन सम्पन्न

admin

पश्चिम बंगाल से परीक्षा देने आई छात्रा के साथ दुर्व्यवहार, जाँच में जुटी पुलिस

admin

Leave a Comment