झारखण्डझारखंड: रांची से 50 किलोमीटर दूर बस पलटी, बिहार के 12 छात्र घायल; पलामू में हथियारों के साथ सात गिरफ्तार by Nitesh VermaDecember 25, 2022087 Share0 सिकादरी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश रवि ने बताया कि बस 64 छात्रों और शिक्षकों को लेकर रांची के हुंडारू वाटरफॉल तक जा रही थी। छात्र और शिक्षक बिहार के गया जिले के सरस्वती विद्या मंदिर बाराचट्टी के हैं।