झारखण्ड राँची राजनीति

झारखंड विधानसभा में बांग्लादेशी घुसपैठ पर विपक्ष का जमकर हंगामा

राँची (ख़बर आजतक) : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने संथाल परगना के मुद्दे को उठाया। पाकुड़ के केकेएम कॉलेज में हुई घटना को सदन पटल पर रखा। इसके अतिरिक्त डेमोग्राफिक बदलाव को भी उन्होंने उठाया। इस दौरान सरकार की ओर से विधायक शिल्पी नेहा तिर्की और विधायक सुदिव्य सोनू ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। बढ़ते हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले सदन की सीढ़ियों पर भाजपा के विधायकों नेहाथ में तगमा लिए प्रदर्शन किया। विधायक हाथों में तख्ती लिए वोट बैंक की राजनीति के लिए मुस्लिम आबादी बढ़ाना बंद करो, आदिवासी बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ करना बंद करो, बांग्लादेशी घुसपैठ को संरक्षण देने वाली हेमंत सरकार शर्म करो जैसे मुद्दे को उठाया।

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि राज्य में डेमोग्राफिक बदलाव हुए हैं। पूरे क्षेत्र में जिस तरह से बांग्लादेशियों ने कब्जा जमा कर रखा है। माटी, बेटी और रोटी खतरे में आ गई है। हूल आंदोलन के प्रणेता सिद्धो-कान्हू की धरती आज अपने न्याय के लिए बाट जोह रही है। ऐसी परिस्थति में ये वोट बैंक और राजनीतिक तुष्टिकरण का चश्मा पहन कर बैठे हैं। यह साफ दिखलाता है कि इनके लिए आदिवासी कोई महत्व नहीं रखता है। इनके लिए वोट बैंक की राजनीति करके, सत्ता हासिल कर के झारखंड और झारखंडियों के संसाधन को लूटना की एकमात्र उद्देश्य रह गया है। विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा कि ये हमारी बेटी-रोटी पर हमला कर रहे हैं। हम उनका प्रतिरोध कर रहे हैं। आप उससे किसी दूसरे राज्य के रहने वाले की तुलना करते हैं तो यह आपकी ओछी मानसिकता है। छोटी सोच है। कल हम भी बिहार का हिस्सा थे। बिहारी का नाम लेकर कांग्रेस ने जो अपना चरित्र का प्रदर्शन करने का काम किया है, इनको बिहार के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस कोटे से मंत्री बने इरफान अंसारी ने कहा भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। हमें लोगों के विकास की चिंता है। राज्य में बांग्लादेशी मुद्दा नहीं है। हमलोग किसी भी बाहरी को घुसने नहीं दे रहे हैं। जो लोग बौखलाए हैं उनसे कहना चाहता हूं कि आंकड़ा दीजिए। उन्होंने भाजपा का फर्जीवाड़ा का एक्सपर्ट बताया।

हम विकास की चिंता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशियों से नफरत क्यों है। बिजली वहां बेच ही रहे हो, आदिवासियों की जमीन आपने छीन ली। मुसलमानों का कोयला आप ले जा रहे हो। वहां प्लांट लगा कर ठीक बिजली बेच रहे हो।

Related posts

सड़क दुर्घटना में एक की मौत एक घायल,गोमिया विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो पहुंचे अस्पताल, परिजनों को ढाढस बंधाया..

Nitesh Verma

युवाओं के लिए युवा आजसू हमेशा संघर्षरत: अमित कुमार

Nitesh Verma

शतरंज प्रतियोगिता : विष्णु कुमार महतो विजेता, अमन व सर्वेश बने उपविजेता

Nitesh Verma

Leave a Comment