झारखण्ड राँची राजनीति

झारखण्ड मुद्रा मोर्चा अब महज एक परिवार केंद्रित पार्टी बन कर रह गई: बाबूलाल मरांडी

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के द्वारा लिखे गए मार्मिक पत्र पर प्रतिक्रिया दी। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखण्ड मुद्रा मोर्चा अब केवल एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है।

उन्होने कहा कि कभी विनोद बिहारी महतो, शिबू सोरेन, चंपाई सोरेन, लोबिन हेम्ब्रम, दुर्गा सोरेन जैसे नेताओं की पार्टी रही झारखण्ड मुक्ति मोर्चा अब जेल से संचालित होने वाली दलालों, बिचौलियों की पार्टी बन चुकी है।

उन्होने कहा कि यह देखकर बहुत दु:ख होता है कि चंपाई सोरेन ने जिस पार्टी के प्रति अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया, उन्हें ही तिरस्कृत कर मुख्यमंत्री पद से हटाया गया, उनके अधिकारों का हनन कर जबरन कार्यक्रमों को स्थगित किया गया।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दलालों, बिचौलियों घुसपैठियों का मुखौटा बन चुकी झामुमो में अब चंपई सोरेन जी और लोबिन हेम्ब्रम जैसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं की जगह नहीं रही। अपने ध्येय से विमुख होकर भ्रष्टाचार की ओर बढ़ रही पार्टी को जब लोबीन हेंब्रम ने सचेत करने का प्रयास किया तो दुष्प्रचार किया गया।

उन्होने कहा कि विचारधारा से विमुख हो चुकी झारखण्ड मुद्रा मोर्चा के पतन की यह महज शुरुआत है। चंपाई और लोबिन से प्रेरणा लेकर झामुमो के अनेकों निष्ठावान कार्यकर्ता परिवारवाद की राजनीति का बहिष्कार करेंगे।

Related posts

संतोष कुमार सोनी ने इंटक के राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा…

Nitesh Verma

पांच लाख के इनामी टॉप माओवादी कमांडर संतु भुइंया और राजेश ठाकुर पलामू पुलिस के सामने करेंगे आत्मसमर्पण

Nitesh Verma

राँची: दिल्ली में संपन्न एमसीडी चुनाव में बजा आप का डंका, भाजपा को हराकर आप ने एमसीडी पर किया कब्जा

Nitesh Verma

Leave a Comment