नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद पर सरफराज अहमद निर्वाचित हुए हैं। इस अवसर पर बुधवार को राँची के कडरू स्थित हज हाउस में हुए चुनाव में उन्होंने इबरार अहमद को एक वोट से हराया। सरफराज अहमद इस वक्त राज्यसभा के संसद भी है। चुनाव में वक्फ बोर्ड के सभी 9 सदस्यों ने वोट डाले। चुनाव, शासन द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक सुधीर बाड़ा विशेष सचिव (अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ) की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोमताज अली अहमद मौजूद थे।
इस चुनाव में आठ निर्वाचित और एक नामित यानी कुल 9 सदस्य ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं सरफराज को 5 और इबरार अहमद को 4 वोट मिले।
मालूम हो कि राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, पूर्व विधायक मो निजामुद्दीन, स्टेट बार काउंसिल से ए रशीदी, जमशेदपुर के महबूब आलम, राँची से पूर्व अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष इबरार अहमद, झामुमो नेता मो फैजी, शिया मुस्लिम विद्वान मौलाना तहजीबुल हसन रिजवी। कोडरमा के शकील अख्तर और कार्मिक व प्रशासनिक विभाग के संयुक्त सचिव आसिफ हसन को सदस्य बनाया गया है।