राँची

डीआरयूसीसी बैठक में हटिया, पुणे, एलटीटी, सिकंदराबाद, बंगलुरु, जयपुर, लखनऊ की माँग की गई

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची रेल मंडल के डीआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने बुधवार को कहा कि राँची रेल डिवीजन डीआरयूसीसी बैठक में नई ट्रेन में हटिया, पुणे एलटीटी, सिकंदराबाद, बंगलुरु, जयपुर, लखनऊ की माँग की गई एवं झारखण्ड संपर्क क्रांति का विस्तार जयपुर तक, राँची वाराणसी को वाया लोहरदगा होकर लखनऊ तक एवं आने वाले दिन में वंदे भारत स्लीपर कोच से पुणे मुंबई बेंगलुरु की ट्रेन चलाए जाने की माँग की गई।

इसी प्रकार राँची कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस को 2 दिन चलाए जाने, राँची लोहरदगा टोरी नई रेल लाइन से अधिक संख्या में नई ट्रेन परिचालित करने, हटिया दुर्ग का विस्तार नागपुर तक करने, हटिया एर्नाकुलम अंत्योदय एक्सप्रेस नई ट्रेन की माँग भी प्रमुखता से रखी गई।

Related posts

राजभवन में गणतंत्र दिवस पर “बैंड डिस्प्ले” और “एट होम” कार्यक्रम आयोजित

admin

मनरखन महतो बीएड महाविद्यालय में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन

admin

विवेकानन्द विद्या मंदिर में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

admin

Leave a Comment