SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित

बोकारो (ख़बर आजतक) : सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 के उपलक्ष्य में चल रहे तीन माह के निवारक सतर्कता अभियान के अंतर्गत बीएसएल के सतर्कता विभाग द्वारा डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल, सेक्टर-2/C में विद्यार्थियों के लिए चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के 54 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में सतर्कता, ईमानदारी और नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। विद्यार्थियों ने “भ्रष्टाचार मुक्त भारत” विषय पर अपने विचारों को रंगों और भाषण के माध्यम से रचनात्मक और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर बीएसएल के ज्ञानेश झा, मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ, शनि रंजन, सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता), साथ ही विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण कुमार, शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित थे। विद्यालय के शिक्षकों ने इस पहल की सराहना की और इसे बच्चों में नैतिक जागरूकता बढ़ाने के लिए सार्थक बताया।

कार्यक्रम का संचालन किरण कुमारी ने किया। विजेताओं को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन समारोह में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

Related posts

गर्मी के मद्देनजर मतदान के दौरान रहेगी विशेष व्यवस्थाः के. रवि कुमार

admin

राँची विश्‍वविद्यालय का जगन्नाथ कॉलेज एक मॉडल के रुप में दिखेगा : डॉ अहमद

admin

जनता को गुमराह करना ही हेमंत सरकार का काम : सुदेश महतो

admin

Leave a Comment