झारखण्ड बोकारो

डीएवी इस्पात स्कूल में नन्हें हाथों से निकली रथ यात्रा, बच्चों ने जाना संस्कृति का महत्व

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) ‘ डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 8/बी के दयानंद हॉल में शुक्रवार का दिन नर्सरी से कक्षा दो तक के विद्यार्थियों की मासूम मुस्कानों और उत्साह से सराबोर रहा, जब बच्चों ने रथ यात्रा के पावन अवसर पर एक भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर छात्रों के लिए “वर्षा ऋतु” विषय पर आधारित एक हिंदी पाठ कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने न केवल मौसम से जुड़ी जानकारी प्राप्त की, बल्कि संस्कृति और परंपरा के महत्व को भी समझा।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छोटे-छोटे रथों की झांकी रही, जिन्हें विद्यार्थियों ने खुद रंग-बिरंगे कागज, रिबन और फूलों से सजाया था। इन रथों पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के आकर्षक कट-आउट थे, जिन्हें बच्चों ने बड़ी श्रद्धा और कलात्मकता से सजाया।

दिन की शुरुआत प्रार्थना और रथ यात्रा के महत्व की सरल व्याख्या से हुई। शिक्षकों ने बच्चों को कहानियों और रंगीन दृश्यों के माध्यम से देवताओं की यात्रा का महत्व बताया, जिससे बच्चों में जिज्ञासा और उत्साह जगा।

इस अवसर पर शिक्षक प्रभारी मौसमी मलिक सहित प्रशांत कुमार, भावना घाले, अंकिता कुमारी, आशा, श्वेता नाग, पुतुल कुमारी, ज्योत्स्ना कुमारी, काजल कुमारी, हर्षिता अमृत, तनु मिश्रा सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के माध्यम से नन्हें विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति और परंपरा से जुड़ाव महसूस किया, जो निश्चित रूप से उनके समग्र विकास में सहायक होगा।

Related posts

रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कार के ऊपर गिरा ट्रेलर

admin

आईएचएम राँची में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन

admin

आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय खाय के साथ शुरू

admin

Leave a Comment