झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी पब्लिक सेक्टर-6 की बाल वैज्ञानिक अभिनेत्रा एवं सुश्री गायन का राष्ट्रीय स्तर पर चयन


बोकारो (ख़बर आजतक): राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 के फाइनल राउंड का चयन 13.01.2024 डी. ए.वी. पब्लिक स्कूल पुंदाग, रांची में सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए हुए 34 बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया | जिसमें 16 बाल वैज्ञानिकों का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ । बोकारो जिले से कुल पाँच बाल वैज्ञानिक चयनित हुए | जिसमें डी ए वी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 की नवम कक्षा की छात्रा अभिनेत्रा व सुश्री गायन का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ । इस प्रोजेक्ट में सौम्या भारद्वाज पूर्ण सहयोग मिला | इन बाल वैज्ञानिकों ने गन्ने की खोई से कागज का उत्पादन किया । इनके द्वारा बनाये प्रोजेक्ट की सराहना सभी उपस्थित लोगो ने की । अभिनेत्रा व सुश्री द्वारा बनाये गये अनुपयोगी ईख की खोई से कागज़ निर्मित किया जा सकता है | जो पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के मार्ग को प्रशस्त किया जा सकता है | विद्यालय के प्रतिभावान प्रचार्य बृज मोहन लाल दास के कुशल मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन में विद्यालय उन्नति के शिखर पर अग्रसर हो रहा है | विद्यालय के सामाजिक विज्ञान के शिक्षक स्वरूप कुमार नाथ व मनीषा अश्विनी सहाय के पूर्ण सहयोग से इन दोनों छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई | प्राचार्य बृज मोहन लाल दास ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में यह कागज प्रदुषण मुक्त होने के साथ-साथ कम लागत वाला है जो बहुत उपयोगी है | इस राष्ट्रीय स्तर पर चयन के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की |

Related posts

दो दिवसीय प्रथम झारखंड तान्याज हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन वुडबॉल टूर्नामेंट 2023 का हुआ समापन

Nitesh Verma

रोटरी क्लब बोकारो की ओर से जरुरतमंद सब्जी विक्रेताओं के बीच किया गया छाता का वितरण

Nitesh Verma

पलामू में टीएसपीसी के नक्सलियों ने पांच ग्रामीणों को पीटा

Nitesh Verma

Leave a Comment