झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी सेक्टर-4 का बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन, सुमेधा बनीं राज्य की तीसरी टॉपर

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024–25 में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। कक्षा 10वीं में सुमेधा महेश्वरी ने 98.8% अंक प्राप्त कर झारखंड राज्य की तीसरी तथा बोकारो जिले की द्वितीय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। आयुष कुमार और ध्रुव राज सिंह ने 98.6% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से जिला में तीसरा स्थान हासिल किया।

दसवीं कक्षा में 320 छात्रों में से 50 ने 90% से अधिक, जबकि 181 छात्रों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए।

कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय की अमर ज्योति एवं शिखा कुमारी ने 97.6% अंक लाकर जिला टॉपर बनीं। सुहानी रंजन ने रसायन शास्त्र में 100% अंक प्राप्त कर उत्कृष्टता का नया कीर्तिमान रचा। आर्ट्स में वेदान्त चौधरी ने 96.4% अंक अर्जित कर जिले के टॉप फाइव में स्थान बनाया।

कॉमर्स, आर्ट्स एवं विज्ञान संकाय से कुल 345 छात्रों में से 160 ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए।

विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.के. मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता कठिन परिश्रम, समय प्रबंधन और शिक्षक-अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। चीफ कोऑर्डिनेटर श्री एल.के. सिन्हा ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय परिवार इस उपलब्धि से गौरवान्वित है।

Related posts

तीसरी बार BJP प्रत्याशी बन बोकारो पहुँचे विधायक बिरंची नारायण का जोरदार स्वागत

admin

ख़बर आजतक के 11वें स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश करने पर मनोज कुमार मिश्र (चेयरमेन आईटी उप समिति,झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स ) ने अपने संदेश में ख़बर आजतक के सफर को यूं ही सतत चलने की शुभकामनाएं दी है।

admin

हेमन्त ने सुखराम उराँव के पक्ष में चुनावी सभा को किया संबोधित, बोले – “भाजपा ने झारखण्ड को गरीब और पिछड़ा बना दिया”

admin

Leave a Comment