झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी सेक्टर-4 में शिक्षकों की बैठक आयोजित, आगामी शैक्षणिक सत्र की रूपरेखा तैयार

बोकारो (ख़बर आजतक) : डीएवी सेक्टर-4 के विद्यालय प्रांगण में आज ग्रीष्मावकाश के समापन से पूर्व शिक्षण-प्रशिक्षण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हेतु शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालय के आगामी कार्यक्रमों और सुगम संचालन के लिए रूपरेखा तैयार की गई।


विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.के. मिश्रा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाफल विद्यालय के लिए ऐतिहासिक रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों से इसी समर्पण और सहयोग भावना के साथ कार्य करते हुए इस गौरव को बनाए रखने का आह्वान किया।
बैठक में एनईपी-2020 के निर्देशों के अनुरूप विद्यार्थियों से बेहतर तालमेल स्थापित करने पर भी चर्चा की गई। बैठक में प्राथमिक, माध्यमिक एवं सीनियर सेकेंडरी वर्ग के सभी शिक्षक उपस्थित थे।

Related posts

एसबीयू में ‘डायरेक्ट टैक्स मैनेजमेंट : प्रैक्टिकल इंप्लीमेंटेशन इन टैली एंड एक्सल’ पर कार्यशाला का आयोजन

admin

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे के साथ शपथ ग्रहण का आयोजन

admin

10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बीएसएल संचालित स्कूलों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

admin

Leave a Comment