झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी सेक्टर-6 के लिए साल 2024 उपलब्धियों और कीर्तिमान से भरा रहा

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : वर्ष 2024 डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 बोकारो के लिए कई उपलब्धियों और कीर्तिमान से भरा रहा l विद्यालय ने जिला स्तरीय,राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र पर, खेल जगत एवं विज्ञान तथा तकनीक क्षेत्र मे नए -नए कीर्तिमान स्थापित किया है l दसवीं और बारहवीं का परीक्षाफल शत- प्रतिशत रहा l विद्यालय के अन्य गतिविधियों में भी विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा.

शिक्षा –

  1. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा l
  2. दसवीं में आर्यन निखिल एवं रिद्धि चौहान विद्यालय टॉपर बने l
  3. 11% विद्यार्थी 90 से अधिक अंक,75% विद्यार्थी प्रथम श्रेणी,46%विद्यार्थी का प्राप्तांक 75 रहा l
  4. बारहवीं में विज्ञान संकाय – आदर्श चंद्र तिवारी, कला संकाय- अंजली शर्मा तथा वाणिज्य संकाय – प्रेम कुमार विद्यालय टॉपर बने l
  5. 6 विद्यार्थियों ने 90% अधिक अंक प्राप्त किया l
    6 .28%विद्यार्थियों ने 75%अंक प्राप्त किया l
    7..नित्या सिंह, अक्षय कुमार आदर्श तिवारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के NEET परीक्षा में सफल रहे खेल -कूद –
  6. जिला स्तरीय 31वीं ताईक्वांडो चैंपियनशिप 2024 में स्वर्ण तथा रजत पदक
  7. तृतीय झारखंड ताईक्वांडो राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 2024 स्वर्ण पदक एवं रजत पदक
    10 झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर – 15 टी 20 टूर्नामेंट में बालिका टीम में श्रेया बी प्रीतम का शानदार प्रदर्शन l
  8. डी एवी क्लस्टर लेवल में खो खो , चेस, बॉक्सिंग , कर्राटे में स्वर्ण पदक
    लंबी व ऊँची कूद में अंशु भारती की रिकॉर्ड
    12.डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स में बॉक्सिंग में आयुष कुमार साहू ने स्वर्ण जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया l मनीष कुमार रजत, निशांत कुमार कांस्य ,हैंड बॉल अभय कुमार सिंह, श्रेयांश परासर रजत पदक, जूडो निकिता सोरेन कांस्य पदक खोखो में रौशन कुमार, मोहम्मद आतिफ, रोहित यादव कांस्य पदक विज्ञान और तकनिक –
  9. 31 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में झारखंड बाल वैज्ञानिक के रूप में विद्यालय की छात्रा अभिनेत्रा का चयन
    शिक्षक सम्मान
    14 . गार्गी मंजू सम्मान 2024 शिक्षिका रूपा सिंह, राजेश
  10. सर्वोत्तम शिक्षक सम्मान 2024 मनीषा अश्विनी सहाय, स्वरूप नाथ, भावना घाले
  11. विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनुराधा सिंह को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रिसोर्स- पर्सन के रूप चयन किया गया l

इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ‘इंटर हाउस प्रतियोगिता ‘ ‘स्टूडेंट ऑफ़ द वीक ‘ योग, व एरोबिक्स व्यायाम,परियोजना के लिए विभिन्न एक्टिविटी, विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जाँच के लिए समय समय पर शिविर का आयोजन होता रहा l विद्यालय का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उनके व्यक्तित्व, सामाजिक, नैतिक, व्यवहारिक मूल्यों का विकास करना है l

Related posts

गोमिया के पूर्व विधायक छत्रु राम महतो की अंबागढा में अंत्येष्टि, लंबोदर महतो ने दिया कंधा

admin

राज्यपाल गंगवार से मिले केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

admin

पूर्व रेलवे श्रावणी मेले के दौरान सात (07) मेमू स्पेशल ट्रेनें चलाएगा

admin

Leave a Comment