झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी सेक्टर-6 के 26 छात्रों ने स्वर्ण पदक इंटरनेशनल कॉमर्स ओलंपियाड (2022-23) में हासिल किए।

बोकारो (खबर आजतक): डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में प्रार्थना सभा में साइंस ओलंपियाड – इंटरनेशनल कॉमर्स ओलंपियाड 2022 – 23 के चयनित 26 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । 3 विद्यार्थियों को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र, 18 विद्यार्थियों को डिस्टिंक्शन, जोनल गोल्ड मेडल 5, जोनल सिल्वर मेडल 2 तथा जोनल ब्रॉन्ज मेडल 2 छात्रों को मिला। इस इंटरनेशनल कामर्स ओलंपियाड में विद्यालय के 30 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होती है तथा बच्चों में सकारात्मक सोच की प्रवृत्ति बढ़ती है। प्राचार्य महोदय ने सभी विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित विद्याथियों में भाव्या भारती, कशीश, कोलेश्वर कुमार महतो, कृति मुर्मू, प्रांजल कुमार मिश्रा, प्रेम कुमार, रिशव, संगीता कुमारी, सावन कुमार सिंह, श्रेया कुमारी, श्रुति, आराध्या सिंह, अंकित विश्वकर्मा. आयुष कुमार पाण्डेय, मुस्कान सिंह, ओम कुमार, प्रेम, राखी कुमारी, सचिन सोरेन, सनोवर परवीन, तथा अरमान शामिल थे|

Related posts

संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने सांसद संजय सेठ के काम की सरहाना की राँची लोकसभा के लिए गौरव का पल

Nitesh Verma

सीएमपीडीआई ने पेटेंट के क्षेत्र में एक और उपलब्धि जोड़ी

Nitesh Verma

DPS Bokaro student shines in UPSC CSE(2022), Shubham secures All India Rank 41

Nitesh Verma

Leave a Comment