झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी सेक्टर-6 बोकारो में “एक्टिविटी कम-एक्सपेरीएन्सिअल लर्निंग वीक” कार्यक्रम के तीसरे दिन बच्चों ने काफी उत्साह के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।

एक्टिविटी कम एक्सपेरीएन्सिल लर्निंग वीक कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के भीतर की प्रतिभाओं को उजागर करना : प्राचार्य

बोकारो (ख़बर आजतक) : डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 बोकारो में “एक्टिविटी कम-एक्सपेरीएन्सिअल लर्निंग वीक” कार्यक्रम के तीसरे दिन बच्चों ने काफी उत्साह के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया । इस गतिविधि में कक्षा एलकेजी से कक्षा छठी के सभी बच्चों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में संगीत शिक्षिका झूमा चक्रवर्ती ने बच्चों को नृत्य के माध्यम से विभिन्न भावों अनुभावों, अभिनय का अभ्यास कराया । कक्षा यूकेजी में भावना घले ने संख्या टेबल चार्ट के माध्यम से 2 से 6 तक की गिनतियों को गीत विधि द्वारा अभ्यास कराया । कक्षा 1 में आराधना ने बच्चों को “कम्युनिटी हेल्पर” के बारे में जानकारी दी, कक्षा-2 में पुतुल मंडल ने आर्ट एंड क्राफ्ट की तथा कक्षा तीसरी में “व्याकरण मेला” के माध्यम से विभिन्न शब्दों का परिचय दिया । कक्षा-4 में रूबी यादव ने “पार्ट्स ऑफ स्पीच” को गाने के माध्यम से एवं विभिन्न मॉडलों के माध्यम से बच्चों को समझाया । कक्षा-5 में ममता कुमारी में प्रॉफिट और लॉस को शॉप कीपर और कस्टमर के बीच बातचीत को “रोल प्ले ” के माध्यम से कराया । कक्षा छठी में हिंदी शिक्षिका नीलम झा ने रसानुभूति का सफर के माध्यम से विभिन्न रसों का सफर कराया। इस गतिविधि में बच्चों ने विभिन्न कविताओं का लयबद्ध एवम सस्वर वाचन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बृज मोहन लाल दास ने सभी बच्चों के इस तरह से उत्साह में भाग लेने के लिए बधाई दी तथा कहा कि बच्चे इन गतिविधियों के माध्यम से जो बच्चे पढ़ने में रुचि नहीं लेते थे उनमें रुचि उत्पन्न हो रही है, पढ़ाई के प्रति जो डर था वह समाप्त होता हुआ दिखाई दे रहा है बच्चे बड़े ही उत्साह से एक्टिविटी में भाग ले रहे हैं। इनके माध्यम से बच्चों में विभिन्न कौशलों का विकास हो रहा है। उन्होने कहा कि एक्टिविटी कम एक्सपेरीएन्सिल लर्निंग वीक कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के भीतर की प्रतिभाओं को उजागर करना है।

Related posts

खेलकूद से जीत का जज्बा आता है : आदित्य जौहरी

admin

गोमिया : सांसद और विधायक ने जलापूर्ति योजना का भूमिपूजन किया

admin

जेसीआई राँची उड़ान ने जरूरतमंद बच्चों के बीच बाँटे छाता, टिफिन बॉक्स व पठन-पाठन सामग्री

admin

Leave a Comment