“गुणात्मक व सृजनात्मक शिक्षा के द्वारा ज्ञान हासिल करना आवश्यक “- अनुराधा सिंह, प्राचार्या
बोकारो (ख़बर आजतक) : शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में कक्षा आठवीं से लेकर कक्षा 12 वीं के अभिवावकागण व प्राचार्या के साथ ‘संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जिसमें विद्यार्थियों के पठन-पाठन व उत्तम परीक्षा परिणाम हेतु विद्यालय की प्राचार्या महोदया ने संवाद कार्यक्रम के तहत अभिभावकों से बातचीत की । इस बातचीत के क्रम में विद्यार्थियों के उत्तम व्यवहारिक ज्ञान व परीक्षा में उत्तम अंक प्राप्त करने व उनके सर्वांगीण विकास हेतु सी बी एस सी बोर्ड तथा डी ए वी बोर्ड से सम्बन्धित मुख्य जानकारियों को बताया ।
विद्यालय के मल्टीपरपस हॉल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस ‘अभिभावक – प्राचार्या ‘संवाद’ संगोष्ठी में लगभग 150 से अधिक अभिभावकों का पूर्ण सहयोग रहा । विद्यालय ने नई शिक्षा नीति के तहत उत्तरोत्तर विकासात्मक वृद्धि हेतु अनेक कार्यक्रमों से उन्हें अवगत कराया गया । छात्रों में सृजनात्मक क्षमता, तार्किक क्षमता व विभिन्न कौशलों में संज्ञानात्मक वृद्धि के बारे में बताया गया । अभिभावकों ने भी विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये | इस कार्यक्रम में जाहन्वी बनर्जी, स्वरूप कुमार नाथ व तकनीकि विशेषज्ञ श्याम भूषण श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही |