खेल झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी सेक्टर 6 में क्वीज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विवेकानंद सदन को प्रथम स्थान मिलाl

बोकारो (ख़बर आजतक): डी ए वी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में अंतर सदनीय क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ l विद्यालय के चारों सदन दयानंद सदन, श्रद्धानंद सदन, विवेकानंद सदन व हंसराज सदन के छात्रों ने क्वीज प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l क्वीज प्रतियोगिता में छठी से लेकर दशवी तक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया l बौद्धिक क्षमता को विकसित करने के लिए विद्यालय में समय-समय पर इस तरह का आयोजन किया जाता है l क्वीज प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका आभा कुमारी ने किया lविद्यालय के प्राचार्य बृज मोहन लाल दास ने कहा क्वीज में भाग लेने से स्मरण शक्ति का विकास व ज्ञान में वृद्धि होती है l विवेकानंद सदन को प्रथम स्थान, दयानन्द सदन को द्वितीय स्थान, हंसराज सदन को तृतीय स्थान मिला l प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम अरका सामनता , हरशीकेश राज , सिद्धार्थ सारथी, सोहम भार व बृषभ सिंह हैं l द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दयानन्द सदन के विद्यार्थियों में हिमांक पाठक, सोहम गाइन, शशांक वैभव , अमृत कार्तिकेय व प्रियांशु पाठक हैं l इस कार्यक्रम में समय प्रबंधन में सहयोग देने हेतु मनीषा सहाय, श्याम भूषण श्रीवास्तव, नागेंद्र प्रसाद, प्रशांत कुमार, ज्योति वाला रूबी कुमारी, स्वाति, विद्यासागर झा , स्वरूप कुमार नाथ आदि शिक्षकों का सहयोग मिला l

जूनियर वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए कार्टून मेकिंग प्रतियोगिता दो वर्गों में हुई| ग्रुप-अ में कक्षा 1 से 2 तक तथा ग्रुप-बी में कक्षा तीसरी से पांचवी तक के छात्र छात्राओं के लिए प्रतियोगिता आयोजित हुई| ग्रुप-अ में प्रिंस कुमार प्रथम, कौस्तुभ द्वितीय, शशांक कुमार को तीसरा स्थान मिला, इसी प्रकार ग्रुप-बी में मानसी कुमारी प्रथम, अनुप्रिया को द्वितीय, तथा खुशी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ|

Related posts

चंपई सरकार हेमन्त सोरेन पार्ट 2 बनेगी तो भाजपा करती रहेगी विरोध: भानु प्रताप शाही

admin

बीआईटी मेसरा के 35वें दीक्षांत समारोह ने इसरो चीफ की मौजूदगी में भावी लीडर्स को किया प्रेरित

admin

इस बार प्रदेश में एनडीए सरकार बननी तय, गठबंधन चंद दिनों की मेहमान: विरेन्द्र प्रधान

admin

Leave a Comment