बोकारो (ख़बर आजतक) : शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में कक्षा 3 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए चंद्रयान-3 का मूवी कार्यक्रम बच्चों को दिखाया गया । इसमें बच्चों ने पूर्ण मनोयोग के साथ चंद्रयान 3 मिशन को देखा। पहला चंद्रयान सर्वप्रथम अक्टूबर 2008 में प्रारंभ हुआ । दूसरा चंद्रयान 2019 में हुआ और तीसरा चंद्रयान 14 जुलाई 2023 को सफल हुआ । यह तीसरा भारतीय चंद्र मिशन है।इस में चंद्रयान दो के समान एक लैंडर और एक रोवर है ।इसमें ऑर्बिटल नहीं है । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान इसरो ने 14 जुलाई 2023 को 2:35 मिनट पर तृतीय चंद्रयान मिशन को लांच किया । सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र हरिकोटा से प्रेक्षेपण किया ।
यह यान चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास की सतह पर 23 अगस्त 2023 को भारतीय समय अनुसार स्वयं 6:04 मिनट पर सफलतापूर्वक उतर चुका है ।चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक अंतरिक्ष यान उतारने वाला पहला और चंद्रमा पर उतरने वाला चौथा देश भारत बन गया है । विद्यार्थियों ने क्विज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेकर चंद्रयान-3 के प्रश्नोत्तर को रोमांचक बनाया। वरीय वर्ग के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक चंद्रयान की मॉडल बनाकर विद्यार्थियों को अपनी ओर आकृष्ट किया ।विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का उत्तम प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के नेतृत्व में भारत वैज्ञानिक सोच के साथ प्रगति की है।हमें गर्व है कि हमारा देश विज्ञान के क्षेत्र में पूर्ण तरक्की कर रहा है ।प्रधानमंत्री जी ने सभी वैज्ञानिकों को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उनके किए हुए कार्यों की खूब प्रशंसा की । विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनुराधा सिंह ने भी चंद्रयान-3 को देखा ।उन्होंने कहा कि भारत विज्ञान के क्षेत्र में पूर्ण तरक्की के मार्ग पर अग्रसर है । भारत ने चंद्र्यान 3 प्रक्षेपण कर इतिहास रचा। यह एक अविस्मरणीय पल है। यह क्षण मुश्किलों के महासागर को पार करने वाला है।विज्ञान के क्षेत्र में इसरो द्वारा किया गया कार्य अत्यंत ही प्रशंसनीय है ।यह हम सभी भारतीय लोगों के लिए अत्यंत गौरव की बात है । कार्य क्रम में विद्यार्थियों ने कलात्मक पेंटिंग प्रस्तुत कर मोहा मन । इस कार्य क्रम में आभा कुमारी , ममता कुमारी, रुबी कुमारी, अखिलेश कुमार, बाल शेखर झा, गौतम सिंह, स्वरुप कुमार नाथ, मनीषा अश्विनी सहाय, जाह्नवी बनर्जी, कुमार समरेश तथा श्याम भूषण श्रीवास्तव मौजूद थे।