झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी सेक्टर-6 में महर्षि दयानंद सरस्वती का 200 वाँ जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।

महात्मा दयानंद सरस्वती ने वेदों की ओर लौटने का संदेश दिया ।

बोकारो (ख़बर आजतक): सोमवार को डी ए वी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में महर्षि दयानंद सरस्वती का 200 वाँ जयंती मनाया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धीरेन्द्र कुमार, उप चुनाव पदाधिकारी बोकारो ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के वरीय शिक्षक नागेंद्र प्रसाद, एल एम सी सदस्य ब्रह्मदेव प्रसाद व आर्यसमाज प्रचारक चेतन परमार उपस्थित थे । विद्यालय में वरीय शिक्षक नागेंद्र प्रसाद, ब्रह्मदेव प्रसाद व चेतन परमार, प्रशांत कुमार व बाल शेखर झा ने स्वामी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की । विद्यालय में इस अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। दयानंद सरस्वती ने कर्म और पुनर्जन्म के सिद्धांत की वकालत की । आधुनिक भारत के चिंतक तथा वेदों के प्रचार प्रसार के लिए आर्य समाज की संस्थापक मुंबई में की। स्वामी जी ने मूर्ति पूजा व कर्मकांड की निंदा की। स्वामी दयानंद सरस्वती ने नारी सशक्तिकरण, छुआछूत, स्त्री शिक्षा, बाल विवाह व जाति प्रथा आदि का भरपूर विरोध किया ।1876 ईस्वी में दयानंद सरस्वती ने स्वराज का नारा भी दिया । जिसे लोकमान्य तिलक ने आगे बढ़ाया । स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा रचित सत्यार्थ प्रकाश विख्यात है ।लोगों को सत्यार्थ प्रकाश का अध्ययन करना जरूरी है ।इस कार्यक्रम में जाह्नवी बनर्जी, आभा कुमारी, प्रशांत कुमार, नीलम झा, रूपा कुमारी, स्वाती, कुमार समरेश, मनोज कुमार मिश्रा, अखिलेश कुमार, मनीषा सहाय, हराधन झा, कैलाश प्रसाद, अजय कुमार, श्याम भूषण श्रीवास्तव उपस्थित थे । दयानंद की भूमिका में कक्षा सातवीं के हिमांक पाठक ने उत्तम प्रदर्शन किया । जयघोष के नारे से सेक्टर 6 का वातावरण गूंजायमान हो उठा । इस कार्यक्रम में अनेक झांकियां प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम में भजन का आयोजन उत्तम था । बच्चों के द्वारा लघु नाटिका का भी मंचन किया गया । जिसमें दयानंद सरस्वती की जीवनी व उपदेशों को दिखाया गया ।

Related posts

विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने से बच्चों में व्यवहारिक अनुभव और आत्म चिंतन का विकास होता है : प्रधानाचार्या

Nitesh Verma

आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराना पहली प्राथमिकता होगी :उपायुक्त माधवी मिश्रा

Nitesh Verma

भाजपा नेता सह अध्यक्ष शांति श्याम फाउंडेशन प्रकाश कुमार सिंह ने बेरमो कि बहनों को बोकारो मे दिखाई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’

Nitesh Verma

Leave a Comment