बोकारो (ख़बर आजतक) : डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 बोकारो में प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में संविधान दिवस मनाया गया l इस अवसर पर विद्यालय द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया l सर्वप्रथम विद्यालय के वरीय शिक्षक बी के झा एवं जाह्नवी बनर्जी ने डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित किया l आज के दिन 26 नवंबर 1949 को भारत के संविधान का प्रारूप बनकर तैयार हुआ था । जिसका उद्देश्य नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता को बढ़ाना ।
संविधान के निर्माण करने में डॉ भीमराव अंबेडकर की अहम भूमिका रही । डॉ भीमराव अंबेडकर संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष थे । 26 जनवरी 1950 को इस संविधान को लागू किया गया ।संविधान में हमारे मौलिक और मौलिक दायित्वों को बताया गया है । डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 125 वी जयंती के अवसर पर 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने संविधान दिवस मनाने की उदघोषणा की ।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या ने सभी को संविधान दिवस की शुभकामनायें दी और कहा कि हमें पूर्ण जिम्मेदारी ,ईमानदारी और मेहनत से अपने दायित्वों का हर क्षेत्र में निर्वहन करना चाहिए । मौके पर सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की । विद्यालय के सामाजिक विज्ञान के शिक्षक राजेश ने भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला ।मनीषा अश्विनी सहाय ने संविधान के बारे में लोगों को विस्तार से बताया ।सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने इस अवसर पर देश की एकता, अखंडता, संविधान की रक्षा करने की और अपने दायित्व एवं कर्तव्य को पूरा करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे l