खेल झारखण्ड बोकारो

डीएवी स्पोर्टस क्लस्टर के दूसरे दिन डीएवी-6 की बालिकाओं ने चेस, खो-खो, कराटे, बॉक्सिंग में जीता स्वर्ण पदक

बोकारो (ख़बर आजतक) : रविवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में चार दिवसीय कलस्टर लेवल के दूसरे दिन U-14, U- 17 एवं U -19 का चेस, खो-खो, कराटे, कबड्डी, बॉक्सिंग, वुशु का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें खो-खो U-14 बालिका वर्ग में डीएवी-6 ने डीएवी दुग्दा को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस खेल-कूद चेस, कराटे, खो-खो, बॉक्सिंग प्रतियोगिता का परिणाम क्रमश: इस प्रकार से है अंडर 14 कराटे 35-40 kg में श्रुति महतो प्रथम तथा 42-46 kg निधि रत्न ने द्वितीय स्थान, चेस प्रतियोगिता अंडर-17 बालिका वर्ग में शांभवी झा, आशी स्मृति, केया सावर्ण व अन्निका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बॉक्सिंग प्रतियोगिता की अंडर-17 बालक वर्ग में 60 kg में मनीष कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया| कराटे प्रतियोगिता अंडर-14में बालक 40-45 kg में आद्विक अचिंत्य ने प्रथम, अनिरुद्ध द्वितीय तथा अंडर-17 52-55 kg समूह में आरुष शाह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

वुशू प्रतियोगिता अंडर-17 बालक वर्ग में सुजल कुमार डीएवी ललपनिया, प्रथम आदित्य कुमार द्वितीय स्थान डीएवी कथारा अंजन कुमार डीएवी ललपनिया ने प्रथम स्थान तथा दीपक कुमार 45 kg वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सुशांत डीएवी ललपनिया 52 kg समूह में प्रथम स्थान विजय कुमार डीएवी कथारा ने द्वितीय स्थान, संस्कार डीएवी कथारा प्रथम स्थान, जिशान जरी 56 kg वर्ग डीएवी ललपनिया द्वितीय स्थान शुभम राज 60 केजी समूह में डीएवी ललपनिया ने प्रथम स्थान व शोर्य सकुजा डीएवी कथारा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । जूडो कराटे U-17 बालक वर्ग में 50 kg समूह में मोहित डीएवी दुग्धा ने प्रथम व प्रशांत मुर्मू डीएवी ललपनिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । जूडो बालक वर्ग U- 19 55 kg समूह में अमित कुमार डीएवी दुग्धा ने प्रथम तथा दीपक कुमार डीएवी दुग्धा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । जूडो बालक U-19 बालक वर्ग में 40 kg समूह में अकमल हुसैन ललपनिया, यशश्वी निगम डीएवी-6 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कब्बड्डी में U-14 बालक वर्ग में ढोरी प्रथम तथा डीएवी इस्पात विद्यालय 12 द्वितीय स्थान पर, U-17 में डीएवी स्वांग प्रथम और डीएवी ढोरी द्वितीय, U-19 में डीएवी कथारा प्रथम डीएवी ढोरी द्वितीय स्थान पर रहे । बालिका वर्ग में U-17 ढोरी प्रथम स्थान इस्पात विद्यालय 9 द्वितीय स्थान पर रहे । वॉली बॉल U- 14 बालक वर्ग में डीएवी कथारा प्रथम स्वांग द्वितीय स्थान पर U-17 बालिका वर्ग में डीएवी स्वांग प्रथम कथारा द्वितीय स्थान पर तथा U-14 में कथारा प्रथम स्वांग द्वितीय स्थान पर रहे । चेस प्रतियोगिता में U-14 बालक वर्ग में ढोरी प्रथम, स्वांग द्वितीय, U-19 कथारा प्रथम स्वांग द्वितीय, बालिका वर्ग में U-17 डीएवी 6 प्रथम डीएवी इस्पात विद्यालय 9 द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर अस्टिस्टेंट रिजनल ऑफिसर विपिन राय ने सभी प्रतिभागियों को खेल में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया| विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुराधा सिंह ने भी सभी खिलाड़ियों को विभिन्न प्रकार के खेल कूद में भाग लेने के लिए प्रेरित किया । प्रधानाध्यापिका ने कहा कि खेल कूद से तन और मन दोनो स्वस्थ्य रहता है । मौके पर सत्येंद्र कुमार प्राचार्य-डीएवी ढोरी, आकाश कुमार सिन्हा, प्राचार्य-डीएवी ललपनिया, पी के पाल प्राचार्य-डीएवी दुग्धा सहित कोच, निर्णायक मंडल, रेफरी एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।

Related posts

शाह से मिले सुदेश, विभिन्न विषयों पर चर्चा

Nitesh Verma

स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान द्वारा देवोत्थान एकादशी पर पूजा अर्चना की गई

Nitesh Verma

पाकिस्तान क्रिकेट में तो बवाल ही मच गया, अब बाबर के इन 3 चहेते खिलाड़ियों को मिली बड़ी वॉर्निंग

Nitesh Verma

Leave a Comment