खेल झारखण्ड बोकारो

डीएवी स्पोर्टस 2024 के कलस्टर स्तरीय खेल में 11 विद्यालयों से 13 इवेंट में 2300 खिलाडि़यों ने लिया भाग


अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में डीएवी इस्पात विद्यालय 9E आक्रामक पारी खेलते हुए डीएवी ढोरी को हरा कर विजेता बने


बोकारो ( ख़बर आजतक) : शनिवार डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 बोकारो में डीएवी स्पोर्टस 2024 की संकुल स्तरीय (कलस्टर लेवल) झारखंड जोन जी के खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर 11 विद्यालयों के लगभग 2300 खिलाड़ियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में एरोबिक्स, एथलीट, बॉक्सिंग, बास्केट बॉल, चेस, क्रिकेट, जूडो, कर्राटे, ताईक्वांडों, वुशू आदि खेल का आयोजन हुआ ।

कार्यक्रम की शुरूआत डीएवी गान एवं वैदिक मंत्रों के द्वारा किया गया । विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुराधा सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा भेंट स्वरुप पौधें प्रदान किए। इस अवसर पर डीएवी जोन-जी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी विपिन राय ने महान खिलाडि़यों के जीवन के बारे में चर्चा की तथा खेल के माध्यम से भी लोगों को भविष्य संवारने की बातें कहीं । मुख्य अतिथि राजन प्रसाद, ई.डी, (पी एंड ए) सेल ने कहा कि आज बच्चें अपने जीवन के बहुत सारे चुनौतियों को फेस कर रहें है । खेल के माध्यम से उनमें अनुशासन, सामाजिक कार्यक्षेत्र में भागीदारी, नेतृत्व करने की क्षमता आदि का विकास होता है । विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुराधा सिंह ने सभी खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन किया तथा खेल की महत्ता पर प्रकाश डाला । उन्होंने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि हर खेल का अपना महत्व होता है । सभी खेल हमें कुछ न कुछ अवश्य सिखाता है । इस अवसर मुख्य अतिथि राजन प्रसाद ई डी (पी एंड ए) सेल, विशिष्ट अतिथि बी एस जायसवाल एल.एम.सी अध्यक्ष, विपिन राय सहायक क्षेत्रीय अधिकारी झारखंड जोन-जी, सुजय कुमार सी.जी .एम वित्त-विभाग सेल, मीनम मिश्रा, जी.एम, शिक्षा विभाग, सत्येंद्र कुमार प्राचार्य-डीएवी ढोरी, दोलन चंपा बैनर्जी प्राचार्या डीएवी स्वांग, प्रसन्नजीत कुमार पाल प्राचार्य डीएवी दुग्धा, आकाश कुमार सिन्हा प्राचार्य, डीएवी ललपनिया , एस.एस कर, प्राचार्य डीएवी-4, पी.के दुबे, प्राचार्य, आशा लता, नागेन्द्र प्रसाद डीएवी इस्पात विद्यालय 8, योगेंद्र प्रताप डीएवी इस्पात विद्यालय 9, मौसमी मल्लिक इस्पात विद्यालय 2 सहित विभिन्न विद्यालयों के खेल शिक्षक, कोच मैनेजर सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित थे । मंच संचालन रूबी यादव, मनीषा सहाय एवं भावना घले के द्वारा किया गया ।

Related posts

बोकारो : सद्गुरू सदाफलदेव आदर्श गौशाला में विधायक ने गौ-आहार भंडार गृह का किया शिलान्यास…

admin

झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का 2 सितंबर को होने वाला पेट्रोल पंप बंद स्थगित

admin

श्री श्री शनि श्रावणी महोत्सव में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

admin

Leave a Comment