झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी 6 भाषण प्रतियोगिता में हंसराज व दयानंद एवं कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में दयानंद सदन प्रथम


बोकारो (ख़बर आजतक)’ डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में पाठ्य सामग्री क्रिया के अंतर्गत दिवाली सप्ताह विशेष हेतु कक्षा 1-5 के बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसमें कक्षा 1-2 के छात्र-छात्राओं के लिए कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता, कक्षा 3-4 के छात्र-छात्राओं के लिए निबंध प्रतियोगिता तथा कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इन प्रतियोगिताओं में चारों सदनों के बच्चों ने काफी उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में कुणाल हेमब्रम दयानंद सदन से प्रथम,शशांक कुमार विवेकानंद सदन से द्वितीय ,आकांक्षा कुमारी हंसराज सदन से तृतीय एवं मकबीर अंसारी विवेकानंद सदन से चतुर्थ स्थान पर रहे । निबंध प्रतियोगिता में कक्षा चौथी की रिया कुमारी श्रद्धानंद सदन से प्रथम स्थान , सक्षम वैद्य हंसराज सदन से द्वितीय स्थान , काजल श्रद्धानंद सदन से तृतीय स्थान एवं अंशुमान पांडे विवेकानंद सदन से चतुर्थ स्थान में रहे , वहीं भाषण प्रतियोगिता में सादिया नाज हंसराज सदन व प्रिया दयानंद सदन से प्रथम, मोहम्मद मुस्ताक अहमद हंसराज सदन व अर्णव कुमार यादव श्रद्धानंद सदन से द्वितीय स्थान, आद्विक अचिंत्य दयानंद सदन अनन्या शेखर विवेकानंद सदन से तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी नागेंद्र प्रसाद ने सभी बच्चों की प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को अपनी संस्कृति सभ्यता , त्योहारों से जोड़ना है, साथ ही उनमें छिपी योग्यता और प्रतिभा को बाहर लाना है। इस अवसर पर सीसीए कोर्डिनेटर आभा कुमारी, किरण सिंह, सोनिया, विभा झा, सरोज सिंह, नीलम झा, झूमा चक्रवर्ती, रूबी यादव, ममता कुमारी, भावना, अराधना, माधवी , नेहा, पुतुल, श्याम भूषण श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Related posts

2023-24 के लिए होने वाले चेंबर चुनाव की बढ़ने लगी सरगर्मी, आखिरी दिन 57 नामांकन हुए प्राप्त

Nitesh Verma

नगर प्रशासक अमित कुमार से मिला श्री महावीर मंडल राँची महानगर का शिष्टमंडल

Nitesh Verma

दुर्घटना : दो ट्रकों के बीच आई कार, चालक सहित छह लोगों की मौत

Nitesh Verma

Leave a Comment