झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी-6 में अंतर सदनीय गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन |

बोकारो (ख़बर आजतक): : डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 में अंतर सदनीय कनीय वर्ग (1-5) गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमें चारों सदनों के 250 बच्चों ने काफी जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया । इस प्रतियोगिता में दयानंद सदन के विद्यार्थियों ने 90 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। विवेकानंद सदन ने 80 अंक के साथ द्वितीय स्थान तथा हंसराज व श्रद्धांनन्द ने 70 अंक हासिल कर के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में “जीनियस ऑफ मैथ्स, ब्रेन स्टॉर्मिंग और हू एम आई” आदि विभिन्न राउंड थे| प्राचार्य श्री बृज मोहन लाल दास ने छात्रों की प्रशंसा की और उन्हें भाग लेने और गणित की खोज जारी रखने के लिए प्रेरित किया। महान गणितज्ञ एस. रामानुजन,बशिष्ट नारायण सिंह से जुड़े कई सिद्धांतो व तथ्यों के बारे में बताया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका ममता,स्वाति,नेहा एवं तकनीकि विशेषज्ञ श्याम भूषण श्रीवास्तव विशेष योगदान रहा | विजेता टीम दयानंद सदन से कोस्तभ,आरुही, आदित्य कुमार,कनिष्क कुमार,खुशी कुमारी, विवेकानंद सदन से सरगम कुमारी, शशांक कुमार वेदांत, आर्यन एवं अमित कुमार ने अच्छा प्रदर्शन किया |इस अवसर पर किरण सिंह, सोनिया, रूबी यादव, आराधना, भावना घले, सरोज कुमारी,माधवी, तनु आदि सभी उपस्थित थे |

Related posts

प्लेसमेंट सेल, आरयू ने ख़ुशी से ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में 6 छात्रों के प्लेसमेंट चयन की घोषणा की

Nitesh Verma

बोकारो : वेदांता-ईएसएल सीएसआर टीम को प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया

Nitesh Verma

अमित शाह से मिले आजसू प्रमुख सुदेश, राज्य की वर्तमान स्थिति एवं अन्य विषयों पर हुई चर्चा

Nitesh Verma

Leave a Comment