बोकारो (ख़बर आजतक) : बुधवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 बोकारो में दो दिवसीय वैदिक चेतना शिविर का शुभारंभ किया गया l इस वैदिक शिविर कार्यक्रम में शिक्षक ,अभिभावक एवं छात्र- छात्राओं ने भाग लिया l कार्यक्रम का उद्घाटन अशोक कुमार पाठक , प्राचार्य मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल, श्री बिपुल कुमार सिंह, रेनबो पब्लिक स्कूल, श्री ब्रह्मदेव प्रसाद, सदस्य,एल एम सी तथा विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनुराधा सिंह द्वारा किया गया l वैदिक चेतना शिविर में विशेष रूप से ‘पंचकुंडीय हवन ‘ यज्ञ की व्यवस्था की गई l
![](http://khaberaajtak.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241212-WA0190-769x1024.jpg)
संस्कृताचार्य बालशेखर झा एवं एन के शास्त्री डी ए वी 4 के द्वारा ‘यज्ञो वै श्रेष्ठ तमं कर्म’के तहत हवन यज्ञ कराया गया ।यजमान के रूप में अशोक कुमार पाठक, विपुल कुमार सिंह, अनुराधा सिंह व ब्रह्मदेव प्रसाद थे lइस अवसर पर विद्यालय के अंत:सदनीय सदनों द्वारा महर्षि दयानन्द सरस्वती,स्वामी विवेकानंद, महात्मा हंस राज और स्वामी श्रद्धांनंद के जीवन चरित्र को नृत्य नाटिका द्वारा प्रस्तुत किया गया l विद्यालय की शिक्षिका झूमा चक्रवर्ती द्वारा वैदिक संध्या भजन की प्रस्तुति की गई ल जिसे सभी लोगों ने सराहना की।इस वैदिक कार्यक्रम में बच्चे अभिभावक ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लियाl अभिभावकों ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की l विद्यालय की प्राचार्य ने बच्चों को इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उन्होंने कहा कि वेद हमारी संस्कृति हमारी सभ्यता की पहचान है l बच्चे वेदों का स्वच्छ वेद किसी एक धर्म से नहीं वेद आदिकाल से ही हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है l विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनुराधा सिंह ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की तथा महापुरुषों के जीवन, त्याग,उनके आदर्श को जीवन में अपनाने की बाते कहीं l इस अवसर पर जाह्नवी बनर्जी,बी के झा, आभा कुमारी, ममता कुमारी, गौतम सिंह,मनीषा सहाय,भावना घले, रूपा सिंह,किरण सिंह, रूबी कुमारी,सोनिया अराधना, स्वरूप नाथ, रूबी यादव,विद्यासागर,ज्योति बाला,सरोज कुमारी, अखिलेश कुमार, झूमा चक्रवर्ती नीलम झा, श्याम भूषण श्रीवास्तव सहित शिक्षक शिक्षिका व ऑफिस स्टाफ, अभिभावक उपस्थित थे l