झारखण्ड बोकारो बोकारो

डीएवी 6 में नन्हें मुन्ने बच्चों के लिए ‘दीपावली विशेष कार्यक्रम ‘ ‌का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक): डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में पाठ्य सहगामी क्रिया के अंतर्गत ‘सप्ताह विशेष त्यौहार दीपावली ‘ नन्हें मुन्ने बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमें कक्षा एल के जी एवं यूकेजी के बच्चों ने रंग-बिरंगी परिधान के संग काफी उत्साह के साथ भाग लिया। बच्चों ने दिवाली के गीतों में बच्चे झूमते रहे । इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न रंगों से, सितारा, मोती आदि से दीपक को सजाया । कक्षा एल.के.जी से आरव मंडल, आकृति अनु, अंश कुमार, हर्ष प्रसाद, मेवान कुमार, पलक कुमारी, रौनक राणा, रीधिमा रजवार, रिहान कुमार, रोनित रंजन, साहिल कुमार, सान्वी मिश्रा, शिवांश कुमार, श्रेया तिग्गा एवं कक्षा यूकेजी से अहाना सिंह, आन्वी अम्बाष्ठा, आव्या कुमारी, आर्यन, आयुष राज, धुर्वी श्रीवास्तव, हर्षिता सिंह, काव्यान रजवार, मेहान कुमार, प्रियदर्शी कुमार, राजवीर राणा , रीशू राज, रूद्र प्रताप सिंह, सक्षम झा, शांभवी सिंह, शौर्या कुमार, त्रिषा पाठक, विद्या पाण्डेय, यूवान देव, दीपप्रभा सिंह ने भाग लिया । इस अवसर पर शिक्षक -शिक्षिकाओं ने बच्चों को दिवाली से जुड़ी कहानी, उसके महत्व एवं राम, सीता, लक्ष्मण, लक्ष्मी, गणेश आदि के ‌बारे में बताया । इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।

Related posts

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।

admin

विधायक लंबोदर महतो से आदिवासी कुड़मी संघ मुलाकात कर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत

admin

कसमार : स्वच्छ भारत अभियान के तहत खैराचातार मे किया गया वृक्षारोपण

admin

Leave a Comment